एमसीएम में भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मेहर चंद
महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमन के संगीत विभाग ने अपनी छात्राओं को देश की समृद्ध
शास्त्रीय संगीत परंपरा
से रूबरू कराने के उद्देश्य से भारतीय शास्त्रीय संगीत वादन समारोह आयोजित किया ।
इस अवसर पर प्रख्यात
सरोद वादक पंडित जॉयदीप घोष एवं तबला वादक श्री सिद्धार्थ चटर्जी की जुगलबंदी ने
सभी उपस्थित श्रोताओं
को अपने वादन से मंत्रमुग्ध करदिया । पंडित जॉयदीप ने राग भटियार से अपनी
प्रस्तुति आरम्भ की। उनके
सिध्दहस्त सरोद वादन से निकलती सुर लहरियों ने तबले की तालों की संगत में अद्भुत
जादुई वातावरण सृजित
कर दिया था। कॉलेज
की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने प्रख्यात कलाकारों के प्रदर्शन के माध्यम से कॉलेज
के नवोदित संगीतकारों को
प्रेरित करने के लिए संगीत विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि एमसीएम
इस तरह के आयोजनों
के माध्यम से अपने हितधारकों के समग्र विकास के लिए एक सक्षम वातावरण प्रदान करता
है।
No comments:
Post a Comment