Tuesday, 19 November 2019

NT24 News : डांस पे चांस और कुशान प्रोडक्शंस ने आयोजित की कल्चरल नाइट 2019......

डांस पे चांस और कुशान प्रोडक्शंस ने आयोजित की कल्चरल नाइट 2019
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
डांस पे चांस और कुशान प्रोडक्शंस के तत्वावधान में चंडीगढ़ के सेक्टर 29 डी स्थित भाकना भवन में कल्चरल नाइट 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे सोनू सेठी और सम्मानित अतिथियों में शामिल थीं - श्रीमती नीतू दांडी, श्रीमती  तृष्णा   मंडल, श्रीमती रागिनी कुलकर्णी और श्रीमती रिंकू मलिक। इस अवसर पर एक विशेष केक काटकर और बच्चों में वितरित करके बाल दिवस भी मनाया गया। डांस पे चांस और कुशान प्रोडक्शंस की डायरेक्टर, श्रीमती जगदीप कौर ने कहा, "इस आयोजन के पीछे आइडिया यह है कि समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले और हम बच्चों को उनकी प्रतिभा की अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान कर सकें। इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होेती है, जो उन्हें आगे चलकर फिल्म और संगीत उद्योग में काम दिलाने में सहायक होता है। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से, बच्चों को हमारे देश की विभिन्न संस्कृतियों से अवगत होने का मौका मिलता है। हमने मंच पर नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से यह सब दिखाया।"


No comments: