Tuesday, 19 November 2019

NT24 News : 12 किलोग्राम का ओवरियन ट्यूमर हटाया....

12 किलोग्राम का ओवरियन ट्यूमर हटाया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
पंचकूला
56 वर्षीय महिलाबाला की सर्जरी कर उनके 12 किलोग्राम वजन वाले एक ओवरियन ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया। डॉ. दीप्ति बंसलकंसल्टेंटगाइनी एंड ओबस्ट्रेटिक्सओजस सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालपंचकूला जिन्होंने इस महिला की सर्जरी कीने बताया कि रोगी को अस्पताल में पेट दर्द और भूख की कमी की समस्या के साथ लाया गया था। अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के साथ उनके ट्यूमर की पुष्टि हुई और यह पता चला कि एक बड़े आकार का ओवरियन ट्यूमर पूरे पेट में अपना आकार बढ़ा रहा है। डॉ. दीप्ति ने आगे कहा कि ट्यूमर का आकार 12 किलोग्राम था जो फट सकता था और रोगी इमरजेंसी में आ सकता था। उन्होंने कहा कि बड़े आकार के ओवरियन ट्यूमर के चलते मरीज की जान जोखिम में आ सकती थी और ट्यूमर के फटने से भी जोखिम काफी बढ़ सकता था। बाला पूरी तरह से ठीक  हो चुकी हैं और सर्जरी के 73 घंटे के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।


No comments: