मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मोहाली
में आयोजित स्पोर्टसागा
एन टी 24 न्यूज़विनय कुमार शर्मा
मोहाली
स्पोर्टसागा ने सीजन के सबसे बड़े
कॉरपोरेट स्पोर्ट्स फेस्टिवल 'अब सिर्फ खेल होगा'
सीजन-1 का आयोजन मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल,
सेक्टर 82, अल्फा सिटी, मोहाली
में 23-24, 30 नवंबर और 1 दिसंबर,
2019 को सुबह 7 बजे से आयोजित करने की आज यहां
घोषणा की। कर्मचारी और व्यवसायी मात्र 250 रुपये से शुरू
होने वाले मामूली शुल्क का भुगतान करके प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं और 1
लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार जीत सकते हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, श्री अर्जुन चोपड़ा , ने कहा, 'पहली बार, हम इस तरह
के किसी खेल उत्सव के साथ जुड़ रहे हैं और ट्राइसिटी के सभी खेल प्रेमियों का
स्वागत और मेजबानी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम सभी कप्तानों, उप-कप्तानों, कोचों और संबंधित टीम प्रबंधकों का
स्वागत करके खुशी महसूस कर रहे हैं, जोकि इस आयोजन के बारे
में अपने विचार साझा करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।' सुश्री
पिया कोहली, डायरेक्टर, स्पोर्टसागा ने
कहा, 'खेल युवा पीढ़ी और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के बीच सेहत
और वेलनेस को बढ़ावा देते हैं। हम समय-समय पर ऐसे खेल आयोजन करवाते रहते हैं। मेरा
तो इस फिलॉसफी में यकीन है कि 'हम फिट तो फैमिली फिट'
और 'एम्प्लॉईज फिट तो कंपनी फिट'।' इस फेस्ट में क्रिकेट, फुटबॉल,
बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसे टीम वाले खेल शामिल हैं, जबकि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग खेलों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज,
कैरम और निशानेबाजी भी इसमें शामिल होंगे। इस खेल आयोजन में
कॉर्पोरेट कर्मचारी, व्यापारी और सार्वजनिक क्षेत्र के
कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जबकि इसका विशेष आकर्षण होंगे- 14
साल से कम उम्र के बच्चे और 45 साल से अधिक
उम्र के खिलाड़ी।
No comments:
Post a Comment