Tuesday, 19 November 2019

NT24 News : रेजांगला युद्ध के शहीदों को याद कर के दी श्रद्धांजलि.......

रेजांगला युद्ध के शहीदों को याद कर के दी श्रद्धांजलि
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
रेजांगला युद्ध के शहीदों को नमन करने के लिए यादव महासंघ चंडीगढ़ के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर 45 में "रेजंगला शौर्य दिवस" की पूर्व संध्या के अवसर  पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें उपस्थित लोगो ने रेजंगला के वीर शहीदों को पुष्पान्जली अर्पित की एवं  शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यादव महासंघ के अध्यक्ष राम हरि यादव के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में उपस्थित सभी जनों ने रेजांगला युद्ध के शहीदों की शौर्य गाथा को याद करते हुए देश के सभी शहीदों को खड़े होकर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलिश्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए महासचिव भोला राय ने कहा कि 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान चुशूल हवाई अड्डे को बचाने के लिए 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 114 वीर जवानों ने रेजांगला नाम की पोस्ट पर अंतिम गोली और अंतिम सांस तक लड़ाई लड़कर जो शहादत दी, उसको युग-युगों तक याद किया जाएगा।  इस बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर केन्द्र व राज्य सरकार से रेजांगला के शहीदों की शौर्य गाथा को प्राथमिक स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मांग की गई। सभा को  समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव एवं ए के स्वामी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम यादव, यादव महासंघ चंडीगढ़ के चेयरमैन श्री राम मूरत यादव, महासचिव श्री भोला राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पी. पी. यादव, उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल यादव, रणजीत यादव, रंजन यादव, संजय यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments: