Tuesday, 19 November 2019

NT24 News : राहुल बाबा रफाल मामले में देश की जनता से मांगें माफ़ी-टंडन......

राहुल बाबा रफाल मामले में देश की जनता से मांगें माफ़ी-टंडन
जेल और बेल वाली पार्टी के नेता ईमानदार सरकार पर लगा रहे झूठे आरोप- टंडन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
रफाल सौदे पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुनर्विचार याचिका को सिरे से खारिज करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी और उसके शेह्जादे राहुल गाँधी लोगों को गुमराह करने से बाज नहीं आ रहे हैं | देश के चौकीदार पर वे झूठे बयानबाजी कर के केवल और केवल इस मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रहे हैं | देश की जनता उनकी इस मंशा से भलीभांति परिचित है और अब राहुल बाबा को अपनी झूठी बयानबाजी पर देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए | “ यह बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने आज सेक्टर 8,18,7,19 के चौराहे पर पार्टी के कार्यकर्तायों द्वारा कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गाँधी के खिलाफ धरना दिए जाने के दौरान कही | उन्होंने कहा कि जो पार्टी के नेता खुद या तो जेल में हो या बेल पर, उनके द्वारा इमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाना उनकी मानसिकता को दर्शाता है | परन्तु राहुल बाबा को ये बात का नहीं पता कि मात्र आरोप लगाने से वे सही नहीं साबित होंगे | चुनाव के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को खूब भुनाने की भी कोशिश की परन्तु देश की जनता ने इन झूठे आरोपों की सजा तो कांग्रेस पार्टी को पहले ही दे दी थी और अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मोदी सरकार को क्लीन चिट देकर कांग्रेस पार्टी का पर्दाफार्श किया है | ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को समझ आ जाना चाहिए कि देशहित में जो फैसला मोदी सरकार ले उसकी आलोचना करने की बजाये उसके तथ्यों को जाने और फिर बोलने से पहले सोचें कि कहीं उनकी झूठी बयानबाजी से वे हंसी के पात्र तो नहीं बन रहे हैं | यह बात जगजाहिर है कि राहुल गांधी ने जितनी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ जब जब भी बोला उल्टा उनको मुह की खानी पड़ी है| इसलिए आज के धरने के माध्यम से हम राहुल गाँधी को यह सन्देश देना चाहते हैं कि वे राजनीति के गलियारों में इस प्रक्सार के झूठे बयानबाजी से बचें और रफाल के मामले में बोले गए झूठ के लिए तुरंत प्रभाव से देश की जनता से माफ़ी मांगें |उन्होंने कहा कि रफाल सौदे जैसे गंभीर मामले पर बोलने से पहले उनको सोचना चाहिए था कि देश की सेना की ताकत को बढ़ाने के लिए उच्च तकनीक से युक्त यह विमान कितना जरूरी है और विडम्बना इस बात की है कि इस विमान के सौदे की डील तो उनकी पार्टी यानी की कांग्रेस पार्टी की सरकार के तत्कालीन रक्षा मंत्री एंटनी के कार्यकाल से शुरू हो गयी थी | दरअसल राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है इसलिए वो और उनकी पार्टी के नेता व्यर्थ ही झूठे बयानों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस झूठ को जनता के बीच लाने के उद्देश्य से ही आज भारतीय जनता पार्टी समूचे देश में 600 से भी अधिक स्थानों पर इस प्रकार के धरने का आयोजन कर रही है और मांग कर रही है कि राहुल गाँधी को इस भारी झूठ के लिए तुरंत प्रभाव से देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए | चंडीगढ़ भाजपा द्वारा आज का धरना भी इस बात का संकेत है कि जनता कांग्रेस पार्टी से क्या चाहती है | आज भारीसंख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए हैं | उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा बीते कल प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए कहा कि झूठ के साथ कोई खड़ा नहीं होता कल के प्रदर्शन से तो ये साफ़ प्रतीत हो गया कि जनता ने कांग्रेस पार्टी का कितना साथ दिया है दूसरी और आज के धरने में लोग सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के प्रति रोष प्रकट करते हुए दिखाई पड़े हैं जिस से देश की जनता का साफ़ मूड समझ आता है अब बारी है कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की | जितनी जल्दी वे इस सच्चाई को जान ले उतनी कम है | इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुबीर लाल अरोड़ा, रामबीर भट्टी, महासचिव चन्द्रशेखर व प्रेम कौशिक, पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, हीरा नेगी, रविकांत शर्मा, देवेश मौदगिल, अमित राणा, राजेन्द्र कौर रत्तू,नरेश अरोड़ा, कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष राजिंदर शर्मा, मनु भसीन, डॉ नरेश ने भी रफाल मुद्दे पर अपने अपने विचार व्यक्त किये |

No comments: