एमसीएम डीएवी से हेलमेट रैली को दिखाई हरी झंडी
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ ट्रैफिक
पुलिस के सहयोग से एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की एनएसएस इकाई ने आज 30 वें राष्ट्रीय
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और हेलमेट रैली का
आयोजन किया । चंडीगढ़ के स्वच्छ भारत की राजदूत श्रीमती.सविता भट्टी ने बतौर मुख्य
अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थित थी और चंडीगढ़ एसएसपी (सुरक्षा और यातायात) श्री
शशांक आनंद,
आईपीएस बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे। दर्शकों को संबोधित करते हुए,
श्रीमती भट्टी ने कहा कि यह विडंबना है कि आज की अत्यधिक जागरूक और
तकनीकी रूप से उन्नत पीढ़ी जब सड़कों पर अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए लापरवाह है,
उन्होंने कहा कि सच्चा कि सच्चा सशक्तिकरण तब है जब हम खुद की
सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की साथ साथ दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें । आज
की इस हेलमेट रैली का उद्देश्य आप अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार है का
सन्देश पहुंचाने एवं सड़क सुरक्षा के बारे में छात्राओं को जागरूक करने हेतु
एमसीएम द्वारा दिए गए प्रयास की श्री शशांक आनंद ने भरपूर प्रशंसा की एवं उन्होंने
छात्राओं से आग्रह किया की वे आगे भी इस संदेश को जन जन तक पहुंचाएं । इस अवसर पर
सड़क सुरक्षा के विषय पर संवाद थिएटर ग्रुप द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का
मंचन भी किया गया जिसमे दर्शकों को यातायात नियमों की उपेक्षा के परिणामों को
दिखलाने की प्रभावी कोशिश की गयी । कॉलेज के सौ से अधिक छात्राओं ने अपने हेलमेट
पहनकर, महिलाओं की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एवं “हेलमेट पेहनाओ, बेटी बचाओ ” के
बहुमूल्य संदेश को फैलाने के लिए अपने दोपहिया वाहनों पर शहर में एक रैली निकली । कॉलेज
की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों
द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हेलमेट नहीं पहनने से सड़क पर
कीमती जान माल का नुकसान होता है, यह अत्यावश्यक है कि
ड्राइवर ही नहीं बल्कि पीछे बैठे सवार भी हेलमेट पहनें। उन्होंने कहा कि
सुरक्षात्मक हेड गियर का उपयोग और अन्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना
यात्रियों के हित में है और इसका हमें अनुपालन करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment