Wednesday 6 February 2019

NT24 News : पहली झलक और पृष्ठ भूमि से, ' यारा वे ' कराएगी यादों का सफर..........

पहली झलक और पृष्ठ भूमि से, ' यारा वे ' कराएगी यादों का सफर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
फिल्में सिर्फ कहानी के बारे में ही नहीं होतीं बल्कि उन्हें किस तरह रुपहले परदे पर दर्शाया जायेगा इस पर भी बहुत निर्भर करती हैं । सेट से लेकर कॉस्ट्यूम और बोल-चाल के लहज़े तक, सभी कुछ एक फिल्म को सार्थक करने में ज़रूरी होता है । खासकर तब जब एक फिल्मकार किसी ख़ास समय की कहानी दर्शाने का प्रयत्न कर रहा हो । किस्मत से, पंजाबी फिल्में किसी भी समय काल को दिखाने में सफल रही हैं । ऐसी ही एक फिल्म है राकेश मेहता की आने वाले पीरियड ड्रामा ' यारा वे ' । युवराज हंस, गगन कोकरी और रघवीर बोली फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे और उनके साथ मोनिका गिल भी दिखाई देंगी । राकेश मेहता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है । गॉर्डोन ब्रिज प्रा. लि. के बल्ली सिंह कक्कड़ ने इसका निर्माण किया है और फ्रेश्ली ग्राउंड एंटरटेनमेंट प्रा.लि. इसके सह-निर्माता हैं । मुनीष साहनी के ओमजी ग्रुप ने इसका विश्व वितरण किया है । यारा वे मासूम उम्र में शुरू हुई दोस्ती पर आधारित कहानी है जो ज़िंदगी भर सच्ची और पवित्र रहती हैं । यह प्रेम के उन रिश्तों और बंधनों को भी दर्शाएगी जो हम अपनी ज़िंदगी में सहेजते हैं । मूवी में इमोशन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का खूबसूरत मिश्रण है । यह उस समय  है जब भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश बंटवारे का आघात झेल रहे थे । फिल्म की पहली झलक से यह पता चलता है कि इसे बनाने में काफी रिसर्च और मेहनत की गयी है क्योंकि हर बारीकी का बखूबी ख्याल रखा गया है । इस बारे में बात करते हुए निर्देशक राकेश मेहता ने कहा, " जब मैंने यारा वे बनाने का फैसला किया था तब मैं इसे बिलकुल उस समय की सच्चाई के साथ ही बनाना चाहता था । लोकेशन से लेकर फिल्म में इस्तेमाल हुई एक-एक चीज़ तक, कॉस्ट्यूम तक, सभी चीज़ों के चयन में मैं खुद मौजूद रहा हूँ ।" "हमने 1940 का समय दिखाने के लिए सेट बनाने में बहुत बारीकी से ध्यान दिया है । गंगानगर और राजस्थान के उन गाँवों में जाने की बजाय जहाँ ज़्यादातर फिल्मकार जाते हैं, हमने उस समय को दर्शाता एक पूरे गाँव का सेट खड़ा किया, जिसमें उस समय के कच्चे घर भी मौजूद हैं । यारा वेकी कहानी सिर्फ कुछ किरदारों तक सीमित नहीं हैं बल्कि लोकेशन और यह पूरा गाँव इसकी कहानी का बहुत महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । और अब मुझे ऐसा लगता है कि हमने अपना बेहतरीन काम किया है और लोग इस फिल्म को देखकर यादों में ज़रूर खो जायेंगे," उन्होंने कहा । ' यारा वे ' 5 अप्रैल 2019 को रिलीज़ हो रही है ।

No comments: