Friday, 19 June 2020

NT24 News : ट्राईसिटी में कुल 18 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि ...

चंडीगढ़ में नौ, मोहाली में आठ32 अस्पताल का टेक्नीशियन भी पॉजिटिव, कब थमेगी ये चेन
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा  
चंडीगढ़
कोरोना के ट्राईसिटी में कुल 18 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे से तीन जवाहरपुर गांव से हैं। जवाहरपुर को मिलाकर मोहाली में मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस चेन में चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 के 38 वर्षीय टेक्नीशियन भी शामिल हो गया । 19 वर्षीय युवती, 65 वर्षीय महिला51 वर्षीय, 40 वर्षीय, 60 वर्षीय, 50 वर्षीय पुरुष व 20 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। और सभी बापूधाम के रहने वाले हैं। इसके अलावा सेक्टर-38 की 79 साल की बुजुर्ग महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। शहर में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 68 तक पहुंच गई है। मंगलवार को पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 14 नए संक्रमित मरीज मिले। बुधवार को मरीज की मौत होने के बाद मोहाली सिविल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। पहले डेरा बस्सी हॉस्पिटल को भी बंद कर दिया गया था। मोहाली में अब तक 65 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। हेल्थ मिनिस्टर का इलाका होने के बावजूद मोहाली पंजाब में सबसे अधिक कोरोना मामलों वाला दूसरा जिला हैजबकि 85 मामलों के साथ जालंधर पहले स्थान पर है। 

No comments: