भारत चीन
के सीमा विवाद के चलते जनता में
भयंकर आक्रोश
प्रोग्रेसिव
लॉयर फॉर्म ने चीनी उत्पाद बेचने पर रोषप्रदर्शन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारत-चीन
सीमा पर चढ़े विवाद के चलते 20 जवानों के बलिदान पर पूरे देश में भयंकर आक्रोश है
और इसी आक्रोश को व्यक्त करने का बीड़ा चंडीगढ़ से प्रोग्रेसिव लॉयर्स फोरम के
अध्यक्ष गौरव गोयल ने उठाया। गौरव गोयल ने कहा कि एकदम से चीनी उत्पादों का
बहिष्कार शायद संभव नहीं है पर हम सब अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार चीनी उत्पादों
का बहिष्कार करना आरंभ करें क्योंकि चीनी उत्पादों से होने वाली आमदनी, चीन
हथियारों पर खर्च करता है जो कि अंत में हमारे ही सैनिकों को काल का ग्रास बनाता
है। यदि चीन सीमा पर अपनी कुत्सित चालों से बाज नहीं आएगा तो चीनी उत्पादों का
बहिष्कार ही एकमात्र रास्ता रह जाता है। इस आंदोलन की शुरुआत चंडीगढ़ एलांटे मॉल
के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल मल्होत्रा को एक ज्ञापन सौंपाl उन्होंने कहा कि एलांटे मॉल में वह दो दुकाने जो संपूर्णता चीनी उत्पाद
बेचती हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि देश में चीन के लिए भयंकर आक्रोश है
और देश ऐसी आपदा में अपनी सेना के साथ खड़ा होगा और चीनी उत्पादों का बहिष्कार
करेगा। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी यह निर्णय लिया है कि
वे समस्त चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे और इसकी खरीदो फरोख्त नहीं करेंगे। यदि
आज हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे तो इस बात की बहुत संभावना है कि उन्ही
उत्पादों का भारतीय बाजारों में भी निर्माण होने लगेगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था
को बहुत बल मिलेगा। पूरा देश एकजुट होकर सेना और राष्ट्रहित के साथ खड़ा हो और चीन
को एक संदेश जाए के सीमा पर चीन की हिंसा के विरुद्ध पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।
अंत में गोयल ने शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी ।
No comments:
Post a Comment