चंडीगढ महिला कांग्रेस ने आँगनवाडी वर्करों
को किया सम्मानित
एन टी 24
न्यूज़
विनय कुमार
शर्मा
चंडीगढ़
नई दिल्ली के होली फैमिली
हॉस्पिटल में 19 जून 1970 में जन्मे कांग्रेस
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 50वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर दीपा
असधीर दूबे ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कर सम्मानित किया कहा समाज में उनका
योगदान सराहनीय है। जिस तरह से हमारे फ्रन्ट लाइन वारियर्स, सफाई
कर्मचारियो, पुलिस, मीडिया और डॉक्टरो
को चंडीगढ महिला कांग्रेस ने सम्मानित
किया था। उसी प्रकार चंडीगढ महिला कांग्रेस ने भी चंडीगढ के पांच जिलो की कोलोनियो
में दिन रात काम करने वाली आँगनवाडी महिलाओ को सम्मानित किया। आँगनवाडी ग्रामीण
माँ और बच्चों के देखभाल का केंद्र है। इस मौके पर चंडीगढ महिला कांग्रेस अध्यक्ष
दीपा दुबे ने वर्करों से कहा कि आंगनवाड़ी
केंद्र भारतीय गांवों में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है और मूल
स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों में गर्भ निरोधक परामर्श और आपूर्ति, पोषण शिक्षा और अनुपूरक, साथ ही पूर्व-विद्यालय की
गतिविधियों की समस्याओ को भी देखता हैं इसलिए आँगनवाडी की महिलाओ का योगदान ना
केवल अपने माता पिता और बच्चो तक सीमित है बल्की इनका योगदान समाज के प्रति बहुत
ज्यादा और सराहनीय है। यह कार्यक्रम मलोया , डड्डू माजरा,
38 वेस्ट, सेक्टर 25, रामदर्बार
और बापू धाम मे यह कार्यक्रम किया गया। आने वाले दिनो में भी आँगनवाडी के वर्कर्स
को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम
में रानो देवी, ज्योति हंस, कांता टंडन,चंदा , चंचल माही ,नीता,
पूजा सूद ,राधा रानी , बुश्रा
, अंजू , सवीता, दीपा,
किरन, सुमन, शीला,
ऊशा, रेखा, ज्योती
मनचंदा , सरोज बाला , भजन, सरोज वर्मा ,ममता, शीतल,
बिंदु और अन्य महिलाओं ने
भाग लिया l
No comments:
Post a Comment