गिरधारी लाल जिंदल बने डब्लू सीएसडब्लूडी के
नॉन ऑफिशियल निदेशक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ प्रशासक ने चंडीगढ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलपमेंट
कारपोरेशन लिमिटेड का पुनर्गठन किया हैl इसके तहत समाज कल्याण
विभाग के सचिव को कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है,
जबकि विशेष वित्त सचिव को चंडीगढ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध
निदेशक तथा हेल्थ सर्विसेज स्कूल शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक एक्स ऑफशयल
निदेशक होंगेl इनके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी लाल जिंदल को वूमेन एंड
चाइल्ड सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के नॉन ऑफिशियल निदेशक पद पर नियुक्त
किया गया हैl उनके साथ ही भावना तायल जो की एक भाजपा नेता की पत्नी है, को भी यही
पदभार शोंपा गया गया हैl सभी नियुक्तियां 21 जुलाई 2020
से प्रभावी मानी गयी हैं l नॉन ऑफिशयल निर्देशकों का कार्यकाल 2
वर्षों का होगाl गिरधारी लाल जिंदल समाजसेवी के अतिरिक्त भाजपा पार्टी
के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैंl इससे पूर्व वह प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों
पर भी रह चुके हैंl गिरधारी लाल जिंदल ने अपना पदभार सँभालते हुए कहा कि वह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाज कल्याण के मिशन को अग्रसर करने का हर संभव
प्रयास करेंगे एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यकारिणी योजनाओं को महिलाओं
एवं बच्चों तक अवश्य पहुंचाएंगेl
No comments:
Post a Comment