Thursday 23 July 2020

NT24 News : "सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ का एक दृश्य".........

"सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ का एक दृश्य"
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सेक्टर 45 A में श्री ज्वाला माता मंदिर के नजदीक पिछले काफी वर्षों से डस्टबिन लगा हुआ था जिसमे बुड़ैल व 45 A के लोग कूड़ा डालते थे। लेकिन आने जाने वालों को व 45 A के #486 से #491 तक के लोगों का दुर्गन्ध के कारण जीना मुश्किल हो रहा था। इसके लिए सेक्टरवासियों ने सुपर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री संजीव बंसल को समाधान करने के लिए कहा क्योंकि सुपर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन जो कि रजिस्टर्ड है और जो काम SRWA ने COVID 19 में कर दिखाया उससे एसोसिएशन की चर्चा बाकी के सेक्टरों में भी होने लगी । एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव बंसल ने  एरिया पार्षद श्री कंवरजीत राणा के सामने सेक्टरवासियों की समस्या रखी। पार्षद कंवरजीत राणा ने बताया कि COVID 19 के कारण सभी काम बंद थे इसलिए मैं पेंडिंग कामों में व्यस्त हूँ लेकिन बंसल जी के आग्रह पर श्री कंवर राणा ने मुहिम की कार्यवाही शरू की। परिणामस्वरूप 16 जुलाई से SRWA 45 A ने कूड़ा न फेंकने के लिए सुबह 5 बजे से 8 बजे तक हररोज धरना देने शुरू किया जिसमें हेल्थ डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर श्री सुनील कुमार व सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर श्री इंदरजीत सिंह की टीम ने पूरा सहयोग दिया परिणामस्वरूप 1 सप्ताह में असर नजर आने लगा और कूड़ा लगभग 50% कम हुआ। आज पार्षद कंवर राणा ने 6 बजे से 8 बजे तक SRWA की टीम के साथ धरना दिया।धरने पर प्रेजिडेंट संजीव बंसल, वाईस प्रेजिडेंट M.L.Kalra कैशियर A.R.Indoria, Secy. नवदीप क्लैर व मेडिया सेक्टरी कुलभूषण बिंदल मौजूद रहे। सेक्टर से कुछ लोग जैसे B.S.Puri, श्री अशोक बंसल, सुरिंदर बहल, M.R.saini, रविन्दर सिंह सोनू,  हरीश चन्दर, राणा माधव सिंह, लाला सुमेरचंद बंसल व काफी महिलाएं भी धरने में सहयोग दे रही हैं।27 जुलाई तक 500 रुपये तक के चालान कटे जाएंगे और लोगो को जागरुक किया जा रहा है, उसके बाद 5000 रुपये तक के चालान काटे जाएंगे। सेक्टर 45 A में कूड़े की ये समस्या एक नासूर बन चुकी थी, लेकिन पार्षद कंवर राणा के इस मुहिम को शुरू करने से लोगो को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। सेक्टर 45 A के निवासी व उनकी पूरी टीम पार्षद कंवर राणा के इस सहयोग के लिए धन्यवादी हैl

No comments: