Thursday, 23 July 2020

NT24 News : दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली की लो-वोल्टेज..........

दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली की लो-वोल्टेज समस्या होगी हल, लगेंगे नए ट्रांसफॉर्मर 
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
शांति गौत्तम/ विनय
रामशहर विद्युत उपमंडल के तहत   लो वोल्टेज समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए अच्छी खबर है । वहां अब पुराने ट्रांसफ़ॉर्मर को बदल कर नए लगाए जा रहे है और उनके लिए बजट आदि का प्रावधान करके पूरी योजना बन चुकी है । रामशहर के सहायक अभियंता रणजीत सिंह ने बताया कि इसके तहत पहाड़ी चिकनी में 19.96 लाख, त्यामु पारला में 10.07 लाख , तमडोह में 15.17लाख, जलनी में 11.75 लाख, चियार में 9.64 लाख , चानण में 14.42 लाख  और धौनी में 11.64 लाख की लागत से नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है । इससे करीब 500 उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर लाभ होगा और उनकी लो वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका विभाग स्टाफ की कमी के बावजूद उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करता है । उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता अमित गुप्ता के मार्गदर्शन में उपब्जोक्तो को बेहतर सेवाएं देने के लिए कृतसंकल्प हैं ।

No comments: