Wednesday, 30 September 2020

NT24 News : कोविड संक्रमण समाप्त होने पर हार्ट पर इसके......

 कोविड संक्रमण समाप्त होने पर हार्ट पर इसके हानिकारक प्रभाव रीज़ॉल्व्ड हो जाते हैं : विशेषज्ञ



एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

‘‘हाल ही में हुई कुछ स्टडीज में देखा गया है कि जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थेउनमें मायोकार्डिटिस की लक्षण भी देखे गए हैं। ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें हार्ट की मांसपेशियों में सूजन आ जाती हैजिसके परिणामस्वरूप हार्ट के काम करने की प्रक्रिया असामान्य हो सकती है।’’ पंजाब रत्न अवॉर्ड से सम्मानित डॉ.रजनीश कपूर ने मंगलवार को वल्र्ड हार्ट डे पर कहा कि ‘‘ऐसी संभावना है कि कोरोनोवायरस से संक्रमित रोगी हार्ट से संबंधित लक्षण जैसे कि सांस लेने में समस्यासीने में दर्दईसीजी में बदलाव और ट्रोपोनिन स्तरों वृद्धि आदि से पीडि़त हो सकते हैं।’’ डॉ. कपूर जो मेदांताद मेडिसिटी में वाइस चेयरमैनइंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के तौर पर कार्यरत हैंने आगे बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण एक ऐसा रोग है जो इंटरल्यूकिन्स और साइटोकिन स्ट्रोम के रिलीज होने के कारण सूजन का कारण बनता है। यह हार्ट की मांसपेशियों की सूजन पैदा करके हार्ट के काम करने की क्षमता को प्रभावित कर सकता हैजिसे मायोकार्डिटिस के रूप में जाना जाता है। यह धमनियों में अवरोध भी पैदा कर सकता हैजिससे दिल का दौरा पड़ सकता है। इसलिए जिन रोगियों को कोरोनोवायरस संक्रमण हुआ है और उनमें इस तरह के लक्षण देखे गए हैं तो उन्हें इस हार्ट रोग का इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अच्छी खबर यह है कि संक्रमण के कम होने या इसके समाप्त हो जाने के बाद हार्ट पर कोविड संक्रमण के हानिकारक प्रभाव रीज़ॉल्व्ड हो जाते हैं व रोगियों के बाद के जीवन में नॉर्मल हार्ट फंक्शन होने की संभावना को बढ़ाता है। इस वल्र्ड हार्ट डे पर लोगों से हमारी अपील है कि वे हार्ट की बीमारी की रोकथाम की दिशा में कदम उठाते रहेंजैसा कि वे कोविड काल से पहले करते रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण है दिन में 45 मिनट व्यायाम करनाबीपी-शुगर-कोलेस्ट्रॉल-वजन को नियंत्रण में रखनादिन में कम से कम 7 घंटे सोनाधूम्रपान और शराब का  सेवन पूरी तरह से छोडऩा और तनाव का प्रबंधन करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘दिल का दौरा पडऩे के संकेत मिलने पर अस्पताल में चैकअप करवाने से न डरें। यह एक आपातकालीन स्थिति है और पहले 8 घंटे या गोल्डन पीरियड में इलाज किया जाना चाहिए। अस्पताल आने के लिए सुरक्षित हैं और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।’’

 


No comments: