एनएसएस इकाई ने होममेड मास्क और COVID -19 की जागरूकता पर आयोजित सत्र
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 चंडीगढ़ की एनएसएस इकाई ने होममेड मास्क और COVID -19 जागरूकता पर आज एक सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉo सुमन कपूर, डॉo संदीप सिंह और
श्री भूषण कुमार ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लगभग 120
स्वयंसेवकों ने भाग लिया। वर्तमान समय में आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता को
प्रदर्शित करते हुए डॉ।o सुमन कपूर ने प्रतिभागियों को मास्क
सिलाई के बारे में विस्तार से बताया। प्रज्ञा, एक एनएसएस
स्वयंसेवक ने इस लॉकडाउन के दौरान अपने स्वयं के मास्क बनाने के अपने अनुभव को
सांझा किया। कार्यक्रम अधिकारी, डॉo संदीप
सिंह ने COVID -19 वायरस के बारे में प्रभावी तरीके से आम
लोगों में जागरूकता पैदा करने और बीमारी से निपटने के लिए आवश्यक एहतियाती कदमों
के बारे में सुझाव साझा किए। सत्र का समापन स्वयंसेवकों द्वारा समाज के जरूरतमंदों
तथा वंचित वर्ग के लिए मास्क बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment