Wednesday 30 September 2020

NT24 News : हार्ट पेशेन्ट ने केक काट कर मनाया वल्र्ड हार्ट डे.

 हार्ट पेशेन्ट ने केक काट कर मनाया वल्र्ड हार्ट डे

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पटियाला

वल्र्ड हार्ट डे के मौके पर मंगलवार को पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट में सफल बाईपास व वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी करवा चुके पेशेन्ट ने केक काटा। पेशेन्ट अमरजीत कौरगयान सिंह और गुरमेल सिंह ने इस मौके पर कहा कि समय पर उपचार और अच्छे डॉक्टरों के मार्गदर्शन से घातक हार्ट रोगों को ठीक किया जा सकता है। इस दौरान दिलशाद सिंह सिद्धूसीओओ पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूटडॉ एसपीएस बग्गासीनियर कार्डिएक सर्जन व डॉ बिस्वजीत महाराणासीनियर कार्डिएक इंटेंसिविस्ट भी उपस्थित थे। दिलशाद सिंह सिद्धू ने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियक साइंसेज में क्लिनिकल कार्डियोलॉजिस्टइंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन की एक टीम हैजो कोविड-19 के इस महत्वपूर्ण समय में एक छत के नीचे  हर तरह की संपूर्ण कार्डियक केयर उपलब्ध कराती है। पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्डियक साइंसेज विभाग ने कोविड-19 के बीच हार्ट पेशेंट को गुणवत्ता चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना जारी रखा है। पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट हृदय रोग के विभिन्न जटिल मामलों का इलाज कर रहा हैं और जहां आवश्यक समझा जाता हैवहां एंजियोप्लास्टीपेसमेकरबाईपास सर्जरी व वाल्व सर्जरी इत्यादि प्रोसीजर भी किये जा रहे हैं । पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्डियक सर्जरी विभाग ने पिछले महीनों में विभिन्न बाईपास सर्जरी और वाल्व सर्जरी की हैं। डॉ एसपीएस बग्गा के अनुसारअक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम बीमारी वाले गंभीर पेशेंट जिनका इंटरवेंशनल या पारंपरिक ट्रीट्मैन्ट नहीं किया जा सकता , उनका ऑपरेशन किया जा रहा है। किसी भी जटिल परिस्थिति के मामले में कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन की हार्ट टीम आगे की ट्रीट्मैन्ट पर चर्चा करती है और मरीज को सही इलाज देने के लिए तदनुसार हृदय रोग के उपचार में टीम का दृष्टिकोण अपनाती है। डॉ बिस्वाजीत महाराणा के अनुसारअस्पताल में कोविड-19 महामारी के दौरान सभी आवश्यक सावधानी बरती जा रही हैजैसे कि अस्पताल के प्रवेश द्वार पर फ्लू कॉर्नर और कर्मचारियों और आगंतुकों की थर्मल स्कैनिंग प्रावधान , विभिन्न स्थानों पर हैंड सैनिटाइजऱसोशल डिस्टेंसिंग उपायमास्क का उपयोग,  प्रक्रिया से गुजरने वाले कर्मचारियों और रोगियों के लिए पीपीई किटनियमित अंतराल पर कीटाणुशोधन आदि ।

 


No comments: