यूपी में महिलाओं पर हो रहे घिनौने अत्यचारों की शर्म से योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें:- कांग्रेस
हाथरस में दलित बेटी के हत्या के इंसाफ के लिए केंडल
मार्च में पहुंचे छाबड़ा
कांग्रेस का हाथरस में दलित बेटी के साथ घिनौने अपराध
के खिलाफ विभिन्न जगह पर केंडल मार्च
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
हाथरस में दलित बेटी के साथ हुए बलात्कार के साथ रीढ़ की
हड्डी तोड़ना व वो जुबान ना खोल सके इसलिए जुबान काटने के बाद हुई निर्मम हत्या पर
गहरा दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि यूपी में अपराधी
बेलागम हो गए है देश मे सबसे अधिक अपराधों में यूपी शीर्ष पर है बेटियों के नाम पर
वोट मांगने वाले बीजेपी नेताओं के राज में आज देश की बेटियां सबसे ज्यादा
असुरक्षित है। ब्लॉक कांग्रेस ड्डूमाजरा, एनएसयूआई ने सेक्टर 15,
एससी सेल की ओर से सेक्टर 24 में व युवा कांग्रेस की ओर से रामदरबार में दलित बेटी को इंसाफ दिलाने के
लिए कैंडल मार्च निकाला जिसमे अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा शामिल हुए।छाबड़ा ने कहा कि
भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते
हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है। जोकि
अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है। रात को परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता
के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे
सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया। पीड़िता की
मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका
को सम्मान तक नहीं दिया ये घोर अमानवीयता। योगी जी आपने अपराध रोका नहीं बल्कि
अपराधियों की तरह व्यवहार किया। अत्याचार रोका नहीं, बल्कि
एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया। शर्म से अजय सिंह बिष्ट
यानी योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दे देना
चाहिए। बीजेपी के शासन में अब न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का
बोलबाला है। यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की
सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। चंडीगढ़
कांग्रेस मांग करती है कि इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment