Wednesday, 30 September 2020

NT24 News : कैप्टन सरकार के घर-घर नौकरी देने के वायदों की निकली फूक...........

 कैप्टन सरकार के घर-घर नौकरी देने के वायदों की निकली फूक

सामाजिक सुरक्षा स्त्री एवं बाल भलाई विभाग में 94 सुपरवाईजरों को चार वर्ष बाद भी नहीं करवाई ड्यूटी ज्वाईन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

मोहाली

पंजाब सरकार के घर-घर नौकरी देने के वादे को पूरा होने का पूरा पंजाब इंतजार कर रहा है परन्तु पिछले चार वर्ष से एस.एस.एस. बोर्ड के माध्यम से भर्ती की हुई 94 सुपरवाईजरों को सामाजिक सुरक्षा स्त्री एवं बाल भलाई विभाग पंजाब द्वारा मैडीकल तथा पुलिस वैरीफिकेशन होने के बावजूद भी ड्यूटी पर ज्वाईन नहीं करवा रहा। मोहाली प्रैस कल्ब में एक प्रेस कान्फ्रेंस दौरान हरपिन्दर कौर चंडीगढ़, रमनदीप कौर फिरोजपुर, अमनदीप कौर फिरोजपुर, प्रियंका पटियाला आदि सहित पंजाब के अलग-अलग जिलों से पहुँची बड़ी संख्या में लड़कियों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा उक्त विभाग में सुपरवाईजरों की भर्ती को पिछले चार वर्षों से लटका कर रखा हुआ है। अकाली सरकार के कार्यकाल में एस.एस.एस. बोर्ड द्वारा सितंबर 2016 में सुपरवाईजरों के 94 पदों संबंधी विज्ञापन दिया गया था। इन पदों बारे पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने उपरांत उन का मैडीकल और पुलिस वैरीफिकेशन भी करवा ली गई लेकिन अब न तो विभाग द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और न डयूटी पर ज्वाईन करवाया जा रहा है। उक्त लड़कियों ने भरे मन के साथ कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार द्वारा उन को डयूटियां ज्वाईन करवाने में की जा रही देरी से उन के मनोबल को भारी चोट लग रही है क्योंकि अगर लड़कियों को पढ़ लिख कर भी इस तरह ही दर-दर के धक्के ही खाने पडऩे हैं, तो फिर ऐसी पढ़ाई लिखाई को कोई फायदा नहीं। उन्होंने कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार से अपील करते हुए कहा कि अगर उन की भर्ती में कोई नये पुराने वेतन स्केलों का झगड़ा है तो भी उसे दूर करके उन्हें डयूटी ज्वाईन करवाई जाये और दर-दर की ठोकरें खा रही इन पंजाब की बेटियों को राहत दी जाये।

No comments: