Tuesday, 2 January 2024

NT24 News Link : पीजीजीसी फॉर गर्ल्स-42 में महिला सशक्तिकरण पर लेक्चर आयोजित....

सृष्टि के निर्माण में स्त्री का भी उतना ही सहयोग है जितना कि पुरुष का : कमाण्डेन्ट कमल सिसोदिया 

पीजीजीसी फॉर गर्ल्स-42 में महिला सशक्तिकरण पर लेक्चर आयोजित 

विनय कुमार

चण्डीगढ़

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर-42, चण्डीगढ़ की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय एनएसएस शिविर में महिला सशक्तिकरण पर 13 वीं बटालियन, सीआरपीएफ की कमाण्डेन्ट कमल सिसोदिया को लेक्चर हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि लड़किया किसी भी मामले में लड़कों सी कमतर नहीं हैं, अपितु कई क्षेत्रों में वे उनसे बढ़कर ही हैं। उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण में स्त्री का भी उतना ही सहयोग है जितना कि पुरुष का। उन्होंने कहा कि यदि किसी समाज की प्रगति के बारे में सही-सही जानना है तो उस समाज की स्त्रियों की स्थिति के बारे में जानना चाहिए। कोई समाज कितना मजबूत हो सकता है, इसका अंदाजा इस बात से इसलिए लगाया जा सकता है क्योंकि स्त्रियाँ किसी भी समाज की आधी आबादी हैं। बिना इन्हें साथ लिए कोई भी समाज अपनी संपूर्णता में बेहतर नहीं कर सकता है। कमाण्डेन्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बेहद ही प्रभावशाली वक्तव्य के साथ साथ उन्होंने  महिलाओं के अधिकारों के विषय में नियम व कानून की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट को रोट्रैक्ट क्लब एवं कॉलेज प्रबंधन की तरफ से महिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ निशा अग्रवाल, एनएसएस इन्चार्ज डॉ. मेहर चन्द्र व रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष रिशभ  इत्यादि भी मौजूद रहे।

 

No comments: