एनर्जी स्वराज फाउंडेशन की स्थापना भारत के
सौर पुरुष डॉ. चेतन सोलंकी ने की
चड़ीगढ़
भारत के सौर पुरुष, आईआईटी
बॉम्बे के प्रोफेसर डॉ. चेतन सोलंकी द्वारा स्थापित एनर्जी स्वराज फाउंडेशन ने मकर
संक्रांति के शुभ अवसर के साथ जलवायु सुधार के लिए कार्यों पर राष्ट्रीय अभियान के
एक भाग के रूप में 15 से 20 जनवरी 2024 तक लॉन्च किया है। क्लाइमेट क्लॉक एक
डिजिटल घड़ी है जो 1.5 डिग्री सेल्सियस तक ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने का पता लगाती है
और इसे दुनिया भर के महानगरों में स्थापित किया गया है। 16 जनवरी को सीएसआईओ
जिज्ञासा टीम के सदस्य (सुश्री मीनाक्षी श्रीवास्तव, सुश्री आशिया
स्वामी, और)
चरणजीत सैनी ने विद्यालय का दौरा किया उन्होंने छात्रों को जलवायु परिवर्तन और
कार्बन पदचिह्न के
बारे में जागरूक किया उन्होंने छात्रों को स्थायी जीवन प्रथाओं को अपनाकर कार्बन
उत्सर्जन कम करने के लिए प्रेरित किया साथ ही CSIO जिज्ञासा टीम ने
स्कूल को सौंपी जलवायु घड़ी
No comments:
Post a Comment