Tuesday, 8 March 2022

NT24 NEWS LINK: CHANDIGARH POLICE ARRESTED TWO WHEELER THIEF.....

CHANDIGARH POLICE

ARRESTED TWO WHEELER THIEF

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

Chandigarh police has achieved a major success in arresting of a two wheeler thief and recovered 9 two wheelers from him. For this under the supervision of SDPO South a team of Police station 34 on 4.3.22 acting on an information had arrested an accused namely Jagtar Singh @ Taru S/o Lt. Sh. Kaka Singh R/o Village Gobindgarh, PS – Sohana, Distt Mohali PB age 27 years while driving a stolen motorcycle with fake number plate on it. He was produced in court and during his 3 days police remand 8 more two wheelers ( 4 Activas and 4 Motorcycles) have been recovered on his disclosure. These were stolen by him from different places of Chandigarh and Mohali. He is an drug addict. All the recovered vehicles were parked without number plates at different parking areas and at his house also. Today he has been sent to judicial custody.

NT24 News Link : CHANDIGARH HAS CELEBRATE INTERNATIONAL WOMEN’S DAY 2022.

DEPARTMENT OF SOCIAL WELFARE, WOMEN & CHILD DEVELOPMENT,

CHANDIGARH HAS CELEBRATE INTERNATIONAL WOMEN’S DAY 2022

NT24 News Link : महिलाओं को करवाई जाएगी मुफ्त वृंदावन यात्रा

महिला दिवस की सौगात महिलाओं को मुफ्त वृंदावन यात्रा करवाई जाएगी : रूबी गुप्ता 

NT24 NEWS LINK: WOMEN’S DAY 2022 COMMEMORATED BY CHANDIGARH POLICE

 WOMEN’S DAY 2022 COMMEMORATED BY CHANDIGARH POLICE

NTG24 BLOG NEWS LINK:The Chandigarh Housing Board in its 425th meeting held today....

 CHANDIGARH HOUSING BOARD

425th MEETING HELD TODAY

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

The Chandigarh Housing Board in its 425th meeting held today under the Chairmanship of Sh. Dharam Pal, Adviser to Administrator and Chairman of Chandigarh Housing Board, after detailed deliberations, has taken following decisions:

1. The allotment of all those allottees who’s residential units were cancelled due to Building Violations and their appeals are pending before the Board to be restored on completion of following:

a. Removal of all those building violations by 30th September 2022 because of which the allotment was cancelled.

b. Payment of applicable revival/restoration charges

2. The vacant posts of various category in the Chandigarh Housing Board to be filled through direct recruitment through a fair & transparent process.

3. Sale of Vacant Residential Site No.12 measuring about 4.95 acre through transparent e-Tender process on free-hold basis. The purchaser to be given required flexibilities in constructions and to be allowed to pay the whole bid amount in installments over a period of about 05 years.

4. In case of free-hold units, the transfers entry in the CHB record to be made on the basis of registered Sale-Deed and an affidavit from the transferee being responsible for all the existing building violations issues and ongoing proceedings, if any. Hence in case of free-hold units, the issue of building violations has been de-linked from transfer of such units.

5. The Administration to be requested to allow sale of all the CHB properties on free-hold basis even in those cases where the land was allottedto CHB on lease-hold basis.

Shri Dharam Pal, stated that efforts should be made to speed up the process of allowing approvals/sanctions in time-bound manner and preferably the Single Window Process to be followed. He also stated that for further Need Based Changes in the residential units of Chandigarh Housing Board, a committee has already been constituted. The report of the Committee to be placed before the Board for consideration and appropriate decisions in next meeting.

Monday, 7 March 2022

Friday, 4 March 2022

NT24 NEWS LINK: CHANDIGARH ADMINISTRATION CELEBRATES THE ICONIC WEEK OF 75th “AZADI KA AMRIT MAHOTSAV”

CHANDIGARH ADMINISTRATION CELEBRATES

THE ICONIC WEEK OF

75th “AZADI KA AMRIT MAHOTSAV”

NT24 NEWS 

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

Azadi Ka Amrit Mahotsav is an initiative of the Government of India to celebrate and commemorate 75 years of progressive India and the glorious history of it's people, culture and achievements. The Chandigarh Administration is going to celebrate the Iconic Week of Azadi ka Amrit Mahotsav from 6th to 13th March 2022 with various cultural and social activities being planned in different parts of the city. Various Non Government Organizations, Groups. Clubs, Associations, Colleges have approached the Administration and are participating in this Iconic Week enthusiastically. The inaugural ceremony is scheduled to be held on 6th March, 2022 along with light and sound show at New Lake to promote and celebrate southern sectors of the City. All premier institutes of Chandigarh like Panjab university, PEC and CCA, Govt college of Arts are participating in the celebrations. Different departments. organizations, and associations will work in tandem throughout the week to spread the good cheer. The Indian Army is organizing Blood Donation Camp on 11th March 2022 in Open Ground, Sector 10, Chandigarh, ITBP will do various activities throughout the event like dog show, demonstration, weapons display in Open Ground, Sector 10. There is a tapestry weaving workshop on the cards as also Shram daan to make the city cleaner than it is. An organic Mandi and a hop off hop on ride for special children will also be organized. From 11to 13 March, there will be a cultural extravaganza at 1Open Ground sector 10 alongwith amusement rides and delectable food stalls. An effort has been made to include people from all age groups to participate in this Mahotsav be it fitness enthusiasts, special children blood donors, artists, singers, morning walkers, yoga lovers, theatre goers, children and young adults, ladies and old people. After covid restrictions, this is an opportunity for the people to Chandigarh to come out of their homes and revel in the spirit of collective celebrations.

 

NT24 NEWS LINK: नरेश कौशल पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि का दावा....

भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने एनआरआई नरेश कौशल पर किया 10 करोड़ का मानहानि का दावा

ठगी-ठौरी व ब्लैकमेलिंग के कामों में लिप्त है नरेश कौशल : सुभाष शर्मा 

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चण्डीगढ़

स्थानीय भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने एनआरआई नरेश कौशल द्वारा उन पर लगाए गए 2.23 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन करते हुए कौशल पर 10 करोड़ रूपए का मानहानि का दावा ठोक दिया है। इसके अलावा सुभाष शर्मा ने नरेश कौशल के साथ-साथ उसके पिता सुखदेव राज कौशल व भाई अनिल कौशल के खिलाफ चण्डीगढ़ पुलिस को ह्रासमेन्ट व ब्लैकमेलिंग की शिकायत दे रखी है। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि इस पर भी तत्काल कार्यवाई करके इन तीनों ठगों के खिलाफ परचा दर्ज़ किया जाए।  इस बाबत आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए सुभाष शर्मा, जो पिछले कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते आ रहें हैं, ने बताया कि नरेश कौशल ने आजतक उनके जरिए दो प्रॉपर्टियां बेचीं व एक प्रॉपर्टी खरीदीं हैं। इनका सारा लेनदेन पूरा करवा कर रजिस्ट्रियां भी करवा दी गई हैं। इसके बावजूद नरेश कौशल ने उन पार्टियों पर भी पेमेंट बकाया का केस डाल कर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए हैं और अब वो उनसे (सुभाष शर्मा) से भी पैसे ऐंठने के लिए झूठे केस दर्ज करवा रहा है जबकि नरेश कौशल ने उल्टे उनके ही 23 लाख रुपए बनते चार्जेज के देने हैं। सुभाष शर्मा ने बताया कि नरेश कौशल ठगी-ठौरी व ब्लैकमेलिंग के कार्यों के लिए माता मनसा देवी काम्प्लेक्स थाने की पुलिस का सहारा लेता है क्योंकि उसने उनकी जानकारी में जिस पर भी केस दर्ज करवाया वो इसी थाने में दर्ज हुए है व इसी थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा ह्रास किया गया व डरा-धमका कर कोम्प्रोमाईज़ करवा कर पैसे वसूले गए। सुभाष शर्मा के मुताबिक नरेश कौशल ने अपने पिता व सगी बहन को भी नहीं छोड़ा व इसी थाने में उनके खिलाफ कंप्लेंट करवाकर 75 लाख रुपए वसूल लिए। सुभाष शर्मा के साथ उनके वकील अविनाश सैनी भी मौजूद थे।  सुभाष शर्मा ने आगे बताया कि जिस प्रॉपर्टी के सौदे को लेकर नरेश कौशल ने उन पर व खरीददार पर 2.23 करोड़ की लेनदारी का केस डाला है, उस मामले में तो नरेश कौशल ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के दिन यानी 05/08/2020 को ही शपथपत्र दिया हुआ है कि मैंने अपने शेअर की पूरी पेमेंट ले ली है। उन्होंने बताया कि पहले तो नरेश कौशल ने उन पर ठीक सर्विस न देने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ता अदालत में केस करवा दिया था जिसे बाद में आप ही वापिस भी ले लिया। इसके बाद उसने 14/10/2020 को चण्डीगढ़ पुलिस को उनके खिलाफ एक और केस डाल दिया जिसमें पुलिस ने पूरी छानबीन करके 28/02/2021 को पूरी रिपोर्ट दे दी कि शिकायत झूठी है।  इसके बाद नरेश कौशल ने अब ये ताज़ा केस डाल दिया है। सुभाष शर्मा के मुताबिक नरेश ने पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस करके उनके साथ-साथ हिमांशु शर्मा व अपूर्व कान्त रामपाल पर पैसे की देनदारी से मुकरने का आरोप तो लगा दिया परन्तु उसमें वह इस सम्बन्ध में कोई भी प्रूफ नहीं दिखा पाया। उन्होंने बताया कि नरेश ने ये प्रेस कांफ्रेंस भी जानबूझ कर उस समय रखी जब वे किसी काम से लंदन गए हुए थे ताकि वे इसका खंडन न कर सकें और न ही मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रख सकें।  

सुभाष शर्मा ने कहा कि एमडीसी थाना पुलिस ने अंडर सेक्शन 406/420 के तहत केस रिकमेंड तो कर दिया है पर इस बात की हैरानी है कि पुलिस ने ऐसा किस छानबीन के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आज तक कभी भी एमडीसी थाना पुलिस से कोई भी पूछताछ के लिए फोन नहीं आया है। उन्होंने ये भी बताया कि नरेश कौशल की कंप्लेंट में छह लोगों का नाम है परन्तु केस रिकमेंड सिर्फ दो पर ही किया गया है। सुभाष शर्मा ने आरोप लगाया कि नरेश कौशल एमडीसी थाना पुलिस के साथ मिलीभगत करके लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपए ऐंठ चुका है और अब मेरे पीछे पड़ गया है। उन्होंने कहा कि वे नरेश कौशल के खिलाफ पूरी कानूनी कार्यवाई करेंगे व इसी के तहत उन्होंने आज उसके खिलाफ मानहानि का दावा दायर कर दिया है। इसके अलावा वे नरेश कौशल द्वारा किये गए आपराधिक कारनामों के खिलाफ भी हाई कोर्ट में रिट दायर करके किसी बड़े अधिकारी की अगुआई में इन्क्वायरी बिठाने की मांग करने जा रहे हैं।

Tuesday, 1 March 2022

NT24 News Link : यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से संबंधित छात्रों के लिए....

यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से संबंधित छात्रों के लिए भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से सम्बंधित  छात्रों और अन्य लोगों की सूचना एकत्रित करने व उनको बचाने की प्रक्रिया हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ में 24X7 हेल्पलाइन नंबर 8699999599 जारी किया है तथा इस कार्य हेतु एक समिति का गठन भी किया है।  उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि चंडीगढ़ से संबंध रखने वाले यूक्रेन में फंसे छात्र व अन्य लोगों लोग भाजपा के 24X7 हेल्पलाइन नंबर 8699998599 पर संपर्क कर सकते हैं । इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने इस कार्य के लिए पूर्व पार्षद देवेंद्र  सिंह बबला के नेतृत्व में एक समिति का भी गठन किया है । समिति में बबला के अलावा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ,भाजपा एन आर आई  विभाग के संयोजक हरेंद्र सिंह स्लेचकानूनी प्रकोष्ठ अधिवक्ता रूचि शेखरी तथा पार्षद जसमनप्रीत सिंह शामिल है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा है कि प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यूक्रेन में भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। रोमानियाई सीमाओं तक पहुंचने वाले छात्रों के साथ यहां पहले ही 5 उड़ानें उतर चुकी हैं। पोलैंड और स्लोवेकिया की सीमाओं में भी सुविधाएं बनाई जा रही हैं। मंत्री श्री हरदीप पुरी, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री क्रिएन रिजेजू, जनरल वीके सिंह व्यक्तिगत रूप से निकासी और एयरलिफ्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए वहां यात्रा कर रहे हैं। प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं । केंद्र  सरकार ने वंदे भारतम मिशन के माध्यम से इराक, यमन, अफगानिस्तान और कोरोना संकट के दौरान ऐसी स्थितियों को सफलतापूर्वक संभाला है; समन्वय के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल @opganga बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े सभी गतिविधियों का समन्वय करेंगे।

NT24 News Link : PULSE POLIO DRIVE IN CHANDIGARH....

PULSE POLIO DRIVE IN CHANDIGARH: 105% CHILDREN IMMUNIZED IN LAST THREE DAYS

NT24 News Link : शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर बदाम दूध का....

शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर बदाम दूध का 

सेक्टर 20 में बांटा लंगर