सरकार ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर कर रही हमले:- अमित यादव
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
हरियाणा इंटक के प्रदेशाध्यक्ष और यूथ कांग्रेस
के राष्ट्रीय सचिव श्री अमित यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा
सरकार ने अपनी दमन कारी और हिटलर शाही नीति दिखाते हुए जो रोडवेज और स्वास्थ विभाग
पर एस्मा जैसा काला कानून लगाकर ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर हमला किया है । अब तक
की रिपोर्ट के अनुसार 350 से ज्यादा रोडवेज और सैंकड़ों
कर्मचारी स्वास्थ विभाग के एस्मा के तहत सस्पेंड कर दिए हैं और इतना ही नहीं उन पर
लाठी चार्ज करके उनको जेलों में डाल दिया गया है । प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव और
हरियाणा इंटक के प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने संयुक्त बयान में कहा कि इंटक
सरकार की ऐसी मजदूर विरोधी और कर्मचारी विरोधी मनसा पर घोर निंदा
करती है । और साथ ही मांग करती है कि सभी कर्मचारियों को और लगे मुकदमा वापस लें
और उनको बहाल कर के तुरंत प्रभाव से ड्यूटी पर लिया जाए ।720 प्राइवेट बसों की पॉलिसी को वापस लिया जाए । अमित यादव नें कहा कि
कर्मचारी अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन हड़ताल कर सकते हैं अपने हक की लड़ाई
लड़ सकतें क्योंकि श्रम कानून में ऐसा करने का प्रावधान है और कोई भी सरकार ट्रेड
यूनियनों पर हमला नहीं कर सकती । नसीब जाखड़ नें कहा कि अगर सरकार समय रहते समस्या
का समाधान नहीं करती तो 15 सितंबर
को कुरुक्षेत्र में इंटक का सम्मेलन बुलाया गया है और
उसमें हजारों कर्मचारी भाग लेंगे और बड़े आंदोलन की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।
No comments:
Post a Comment