पटेल जयंती पर भाजपा चंडीगढ़ के युवा मोर्चा द्वारा रन फॉर यूनिटी और
अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोटरसाइकिल कार रैली का आयोजन
चंडीगढ़
सरदार
वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय
टंडन के नेतृत्व में ‘एकता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ और पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा
द्वारा पार्टी के कार्यालय से मोटर-कार रैली का आयोजन किया इन कार्यक्रमों में हर आयु वर्ग के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया | कार्यक्रम की जानकारी पार्टी के मीडिया इन्चार्ज रविंदर पठानिया ने प्रदान की |
उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में पार्टी के
मोर्चा कार्यकर्तायों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के साथ मोर्चा प्रदेश
अध्यक्ष गौरव गोयल के नेतृत्त्व में इसमें भाग लिया और वहीँ दूसरी और अल्प संख्यक
मोर्चा अध्यक्ष अमजद खान के नेतृत्त्व में विशाल मोटरसाइकिल और कार रैली का आयोजन
किया l जिसकी रवानगी भी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने की | इस अवसर पर उनके साथ
पार्टी के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल,
पार्षद शक्ति देवशाली, भरत कुमार, हाजी ख़ुर्शीद और विक्रम बावा, गणेश झा, नरेंद्र
लुबाना, विजय राणा, आदी मौजूद रहे । वहीं संजय टंडन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वह नेता थे
जिन्होंने सारे देश को एक सूत्र में परोया, इसलिए ही उन्हें भारत की
अखंडता का प्रतीक मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य ‘ स्टैच्यू आफ़ युनिटी’ का निर्माण आरंभ करवाया था और उन्होंने स्वयं ही आज इसका लोकार्पण
किया । यह मूर्ति विश्व में अब तक की सबसे विशाल मूर्ति है जिसे देखने दुनिया भर
से लोग आएँगे और जहाँ वह सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेंगे l वहीं इस से पर्यटन
को भी बढ़ावा मिलेगा और लाखों लोगों को रोज़गार का अवसर भी प्रदान होगा । भजयुमो अध्यक्ष
गौरव गोयल ने कहा कि भारत में सरकारों ने सिर्फ़ नेहरु की गणना और प्रतीक बनाने पर
ही ज़ोर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने नेत्रित्व में भाजपा सरकार ने देश के
महर्षियों और योद्धाओं को जो सम्मान दिया है वह किसी से छिपा नहीं ।
No comments:
Post a Comment