मैक्स द्वारा ‘‘इमरजेंसी एंड ट्रॉमा सर्विसेज’’ की शुरुआत
समय
पर चिकित्सा सहायता देने के लिए रिस्पोंडर बाइक्स भी की प्रस्तुत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मैक्स सुपर
स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मोहाली ने 24x7 ‘इमरजेंसी
मेडिकल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज’ की शुरुआत की है। इन
सर्विसेज , जिसे इमरजेंसी फोन नंबर 7710777107 डायल करके इस्तेमाल किया जा सकता है, में फस्र्ट
रिस्पोंडर (एफआर) बाइक्स भी शामिल हैं जो सडक़ हादसों का शिकार मरीजों को तेजी से
और समय पर मेडिकल सहायता प्रदान करेंगी। इससे मरीजों की जान बचने की संभावनाएं और
भी बढ़ जाएंगी । चंडीगढ में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ.रमेश
सेन, सीनियर डायरेक्टर एवं हैड, मैक्स
इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक ने कहा कि ‘‘ये सर्विसेज डायरेक्ट
हॉटलाइन इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर के साथ अत्याधुनिक इमरजेंसी मेडिकल एंड ट्रॉमा
केयर सर्विसेज प्रदान करेगा। ये सेंटर पूरी तरह से लाइफ सेविंग उपकरणों से सुज्जित
बाइक रिस्पांडर से भी लैस है जो कि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत
रिस्पांस करेगा और इसके साथ ही एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी होंगी । डॉ.सेन
ने कहा कि घायल व्यक्तियों की विकलांगता, सिर में लगी किसी
चोट को समय पर संभालने और हादसों के दौरान मरीजों की मौत की संभावना कम करने के
लिए ये सेंटर समय पर, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण इमरजेंसी
केयर सेवाएं प्रदान करेगा। डॉ.सेन ने कहा कि मैक्स हॉस्पिटल, वास्तव में एम्बुलेंस के साथ इमरजेंसी बाइक रिस्पांडर्स को लॉन्च करने के
लिए भारत का पहला प्राइवेट हॉस्पिटल नेटवर्क है ।
डॉ.सेन ने बताया कि एफआर बाइक्स,
का संचालन एक प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन (ईएमटी) द्वारा
किया जाएगा और ये कम से कम समय में मेडिकल मदद की जरूरत वाली जगह पर पहुंचेंगी।
बाइक रिस्पांडर, प्रमुख तौर सभी प्रकार के ट्रॉमा और हेल्थ
इमरजेंसीज को संभालने के लिए सुसज्जित है और एम्बुलेंस के आने के दौरान सडक़ पर
काफी अधिक भीड़भाड़ होने की स्थिति में समय पर मदद प्रदान करेंगी। इससे समय की
काफी अधिक बचत होगी। इस पर तैनात पेरामेडिक एडिमिनिस्टर जरूरी फस्र्ट एड प्रदान
करेगा और इस दौरान पूरी तरह से से जान बचाने वाले उपकरणों से सुज्जित वैन और
डॉक्टर पहुंच कर आगे का उपचार प्रदान करना शुरू कर देंगे ।
No comments:
Post a Comment