Wednesday, 21 November 2018

NT24 News : वार्ड नंबर 21 की हुई पहली वार्ड कमेटी बैठक


वार्ड नंबर 21 की हुई पहली वार्ड कमेटी बैठक
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
वार्ड नंबर 21 की वार्ड कमेटी की पहली मीटिंग कमेटी के चेयरमैन श्री गुरप्रीत सिंह ढिल्लों जी की अध्यक्षता में हुई । इस मीटिंग में विशेष रूप से जगदीप सिंह एसडीओ बी एआर सुदेश कुमार एसडीओ इलेक्ट्रिकल जंग शेरसिंह एसडीओ हॉर्टिकल्चर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह उपस्थित रहे। मीटिंग में दीपक शर्मा और जोगिंदर सिंह मिंटा को वार्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया । मीटिंग में पिछले किए गए कामों पर चर्चा की गई। जिसमें दो ओपन एयर जिम लगवाए गए । 6 पार्कों की टो बाल, पब्लिक के लिए टॉयलेट, एलइडी लाइट, रोड साइड कर्व चैनल, ताजे पानी की पाइप लाइन डाली गई । इसके साथ साथ आने वाले दिनों में जो कार्य होने हैं जा करने हैं उन पर भी चर्चा की गई जिसमें दो और ओपन एयर जिम एक 32 और एक 46 मे, सेक्टर 32 टेनामेंट कॉलोनी में सीवरेज पाइप लाइन डालना, कम्युनिटी सेंटर में सोलर एनर्जी पैनल लगवाना, डार्क एरिया में लाइट लगवाना, और जिन पार्कों में टो वाल का काम नहीं हुआ है उनको भी जल्द से जल्द करवाने के लिए चर्चा हुई । इस अवसर पर वार्ड कमेटी के सदस्य हितेश पंडित,सुरेंद्र महाजन, रमन, रुबी गुप्ता, दीपक मल्होत्रा, अशोक गुप्ता और स्पेशल इनवाइटीस में रॉकी शर्मा, दीपक माधव,नीलम चौधरी, आर के शर्मा,संतोष कांसेल, हरनेक सिंह, दलजीत सोढ़ी आदि उपस्थित रहे ।


No comments: