Thursday, 6 December 2018

NT24 News : डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सेंटर को मिली लाखों रुपयों की ग्रांट.............


डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सेंटर को मिली लाखों रुपयों की ग्रांट
- हरियाणा राज्पाल और एसजीपीसी प्रबंधक ने दी राशि
- परीक्षाओं के बाद भी सेमीनार में पहुंचें छात्र
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में हमेशा एकता का संदेश दिया है । उनके मार्गदर्शन द्वारा ही देश का उन्नति कर रहा है । यह बात हरियाणा के गर्वनर सत्यदेव नारायण आर्य ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के डॉ बी.आर अंबेडकर सेंटर द्वारा वीरवार को गोल्डन जुबली हॉल में डॉ भीम राव अंबेडकर के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन में कही । हरियाणा के गर्वनर सेमीनारी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने डॉ बी.आर अंबेडकर सेंटर को इस तरह के सेमीनार और कार्यक्रम के आयोजनों के लिए 5 लाख रुपए की ग्रांट दी । अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहिब अंबेडकर जैसा कोई ओर नहीं है और ना कभी होगा । बाबा साहिब का देश के लिए योगदान अतुलीय है । राज्पाल ने कहा कि उस दौर में बाबा साहिब जैसा विद्धान व्यक्ति कोई ओर नहीं था । सेमीनार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों और सेमीनारों का निरंतर अंतराल के बाद आयोजन होना चाहिए । इससे नौजवानों के अलावा लोगों को बाबा साहिब के जीवन और उनके योगदान के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलेगी । इसकेअलावा डॉ बी.आर अंबेडकर सेंटर को शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी 5 लाख रुपए की ग्रांट दी गई । बाबा साहिब के पास थी 26 प्रकार की डिग्री: इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीयू वीसी प्रो. राजकुमार ने कहा कि बाबा साहिब अंबेडकर ने जो योगदान देश के लिए दिया है उसको शब्दों में बयान नहीं कर सकते । प्रो. राजकुमार ने कहा कि बाबा साहिब ने 26 प्रकार की डिग्री हासिल की हुई थी जो उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है । वहीं उन्होंने कहा कि एससी / एसटी के हक के लिए बाबा साहिब ने जो लड़ाई लड़ी उसका देश भी सम्मान कर रहा है । हर परिस्थिती में करें अपने बच्चों को शिक्षित: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने समाज के गरीब, दबे-कुचले लोगों को आहवान किया कि वें हर परिस्थिति में अपने बच्चों को शिक्षित करें और एकता से रहना सिखाएं । इस कार्यक्रम में राज्यपाल आर्य ने संविधान निमार्ता डॉ भीम राव अंबेडकर से जुड़े कार्यक्रम पूरे साल तक आयोजित करने के लिए पांच लाख रूपए देने की भी घोषणा की । बाबा सहिब की शिक्षा देश के लिए वरदान: गवर्नर आर्य ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को बाबा साहिब के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी होगी । उन्होने शिक्षा, संघर्ष और संगठन का जो सूत्र दिया था, वह राष्ट्र की प्रगति और एकता के लिए बहुत जरूरी है। संगठन और संघर्ष में शक्ति होती है । आज उसी विचार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे है । 21-21 घंटे मेहनत कर लिखा संविधान: उन्होने डॉ भीम राव अंबेडकर को एक सच्चा राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि आजादी के समय भारत के तीन टुकड़े होने से बचाया और इसके बाद संविधान की रचना की जिम्मेवारी उनके कंधों पर आई । उन्होने देश को विस्तृत संविधान दिया। संविधान तैयार करने के लिए डॉ भीम राव अम्बेडकर ने निरंतर 21-21 घंटे मेहनत की और लगभग तीन वर्ष में संविधान लिख डाला ।


No comments: