सच्चाई की राह पर चले थे गुरू नानक, आज उसी रास्ते
पर चलने की है जरूरत
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी के गुरू नानक सिख
स्टडीज विभाग और चंडीगढ़ साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमीनार का वीरवार
को समापन हुआ। इस अवसर पर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रेसिडेंट भाई
गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने उपस्थित लोगों को गुरू नानक देव की शिक्षा से रूबरू
करवाया । उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव हमेशा से ही सच्चाई के रास्ते पर चले है।
आज हम सभी को उसी रास्ते पर चलने की जरूरत है । लोंगोवाल ने अकादमीक रिसर्च के लिए
गुरू नानक सिख स्टडीज विभाग को 5 लाख रुपए की ग्रांट दी । वहीं इस अवसर पर
दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया ।
No comments:
Post a Comment