Tuesday 15 May 2018

एमडीयू का प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ हुआ एमओयू


एमडीयू का प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस  के साथ हुआ एमओयू

संदीप भारती 


चण्डीगढ़
15 मई- 2018
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,(एमडीयू) रोहतक ने विद्यार्थियों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण देने तथा उन्हें प्लेसमेंट के अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा सूचीबद्ध संगठन प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) किया । विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय समिति कक्ष में आयोजित इस एमओयू हस्ताक्षर समारोह में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव जितेन्द्र कुमार भारद्वाज तथा प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से कार्यकारी निदेशक आर.सी. गुप्ता ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर कुलपति प्रो.बिजेन्द्र कुमार पुनिया ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता है कि एमडीयू विद्यार्थियों की अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो। इसके लिए विद्यार्थियों में रोजगारोन्मुखी स्किल्ज विकसित करने के लिए एमडीयू कॅरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे है । अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं निदेशक कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ प्रो.राजकुमार ने बताया कि इस एमओयू के तहत प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एमडीयू के विद्यार्थियों को कॅरियर परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाएगा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निजी एवं कारपोरेट क्षेत्र के कॅरियर हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 
        प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के एसोसिएट निदेशक राहुल ढींगड़ा ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्राइमोर्डियल सेंटर एमडीयू में विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू, जॉब फेयर, इंडस्ट्री एक्सपोजर टूर, कॅरियर कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. अजय कुमार राजन ने इस अवसर पर महत्त्वपूर्ण इनपुट्स दिए। 

No comments: