हरजीता फिल्म का टाइटल गीत ' देखी चल' म्यूजिक डायरेक्टर ' दि बॉस ' का पहला फिल्मी गीत
विनय कुमार
चंडीगढ़
14 मई 2018
इस साल की फिल्मों में सब से ज्यादा बताई जाने वाली कहानीयां असल ज़िन्दगी के हीरो और घटनाओं पर आधारित रहीं।सूबेदार जोगिन्दर सिंह और सज्जन सिंह रंगरूट जैसी फिल्में जो पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं और हरजीता और सूरमा रिलीज़ होने को तैयार हैं, जिससे यह लगता है की यह सीजन ही बायोपिक्स का है।फिल्म मेकर्स हर बारीकी को धयान में रखते हुए कोशिश करते हैं कि इतिहास और जिंदगी के साथ सच्चे रहने की।सिर्फ कहानी ही नहीं फिल्मों के संगीत और गीतों पर भी उतना ही धयान दिया जाता है।हरजीता का हाल ही में रिलीज़ हुआ गीत 'देखी चल' इसकी ही एक उदाहरण है । 'देखी चल'
एक धमाकेदार गीत है जिसको बाखूबी गाया है पंजाब की शान
'दलेर मेहँदी' ने।हरजीता के जूनून को बयान करते इस गीत के बोल लिखे हैं कप्तान ने।पर जो बात पूरे गीत में उभर के आई है वो है इसका संगीत जिसको डायरेक्ट किया है
'दि बॉस' ने। गीत का पूरा पैक जोश से भरा हुआ है।
यह
ट्रैक 'दि बॉस'
की फिल्मों में उनकी शुरुआत है।'देखी चल' के बारे में बात करते हुए 'दि बॉस' ने कहा, "यह गीत मेरा फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत ही नहीं बल्कि यह पहली बार है जब मैं दलेर (मेहँदी) भाजी को मिला।मैं उनको हमेशा से ही अपनी प्रेरणा मानता हूँ और उनके साथ काम करना एक जबरदस्त अनुभव रहा।भाजी बहुत ही ज्यादा निम्र इंसान हैं कि आपको उनमें स्टारडम का एक भी अंश नहीं मिलेगा।'देखी चल' एक सांझी कोशिश है सारी टीम की उस सन्मान को पेश करने की जो हरजीत सिंह इंडिया को अन्तर्राष्ट्री पधर पर ले जाकर लाए हैं।कप्तान के बोल,
दलेर मेहँदी की आवाज़ जिसने मुझे प्रेरित किया एक ऐसा गीत बनाने का जो हरजीता के कद के बराबर हो सके।मुझे पूरी उम्मीद है कि यह गीत फिल्म की कहानी के साथ पूरी तरह जुड़ेगा और दर्शक मेरे काम को पसंद करेंगे।"
'दि
बॉस'
ने बहुत सारे पंजाबी गायक निंजा, गिताज़ बिंदरखिआ, जोर्डन संधू, रीको और रोमियो के लिए संगीत दिया है और वाइट हिल म्यूजिक, मालवा रिकार्ड्स, टी ओ बी गैंग और कई होर लेबल के साथ जुड़े।हरजीता का टाइटल गीत लोकधुन म्यूजिक लेबल से आया है।
No comments:
Post a Comment