Tuesday, 15 May 2018

सफाई कर्मचारी सगंठनों के अनिश्चितकाल धरना देने पर पुलिस अधिकारियों कड़ी नजर


सफाई कर्मचारी सगंठनों  के अनिश्चितकाल धरना देने पर पुलिस अधिकारियों कड़ी नजर

 विनय कुमार 


चंडीगढ
15 मई-2018
सफाई कर्मचारी सगंठनों द्वारा अनिश्चितकाल धरना प्रर्दशन शुरू किये जाने के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने एहतियात के तौर पर आयुक्तालय और जिला स्तर पर सभी पुलिस अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं । पुलिस महानिदेशक द्वारा इस सम्बन्ध में सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे, अम्बाला छावनी को सम्बोधित एक लिखित पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में स्थिति पर व्यक्तिगत तौर पर नजर रखें और  कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात करें। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि नगर पालिकाओं व नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिये यह विरोध व धरना प्रर्दशन किया जा रहा है । 

No comments: