Thursday 14 February 2019

NT24 News :14वें विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल में आयोजित दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप.........

14वें विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल में आयोजित दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
शहर में हो रही जमाझाम बारिश भी युवा कलाप्रेमियों के एक्टिंग के प्रति समर्पण को नहीं रोक पायी l मौका था बाल भवन, सेक्टर 23 में चल रहे थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित 14वें विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल में आयोजित दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप के पहले दिन अभिनय के गुर सीखने का l फिल्म और थिएटर कलाकार प्रीत भुल्लर जी और स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक से फिल्म मेकिंग में स्नातक करन शर्मा ने युवाओं को वर्कशॉप में अभिनय से जुडी विभिन्न एक्सरसाइज करवाकर, अभिनय में उनकी सार्थकता के बारे में जानकारी दी l यह प्रीत भुल्लर जी का थिएटर के प्रति समर्पण और जज्बा ही है, जो फिल्मों में पदार्पण करने के बाद आज भी वह थिएटर को बतौर निर्देशक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और व्यस्तता के चलते हुए भी उन्होंने सिर्फ युवा कलाकारों के लिए इस वर्कशॉप का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की l जहाँ प्रीत भुल्लर जी ने युवाओं को बॉडी लैंग्वेज व रिदम से जुड़े टिप्स दिए वहीँ करन शर्मा उन्हें अभिनय में कंसंट्रेशन, फोकस और बॉडी बैलेंस की अहमियत के बारे में बताया l साथ ही एक्टिंग की शुरुआत कर रहे युवा कलाकारों के मन में ऐक्टिंग और थिएटर से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए करन शर्मा ने बताया की आर्ट में किसी भी प्रश्न का कोई एक उत्तर नहीं होता है. हर व्यक्ति अलग है इसलिये सबकी एक्टिंग अलग है l अब्यास की किसी भी एक्टर का हथियार मामने वाले करन शर्मा ने एक्टिंग में इमेजिनेशन की अहमियत पर जोर डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति के लिये उसका प्रॉसेस अलग होता है इसलिए उसे हर वक़्त खुद से प्रश्न करते रहना चाहिए और उससे जुड़े उत्तर खोजते रहना चाहिए l

No comments: