Saturday 2 February 2019

NT24 News : पंजाबी फिल्म “ ऊड़ा ऐड़ा ” का प्रीमियर हुआ रिलीज़..........

पंजाबी फिल्म “ ऊड़ा ऐड़ा ” का प्रीमियर हुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी सिनेमा के लिए बहुत बेहतरीन रहा जहां बहुत सारी फिल्मों के साथ कला और कृति का स्टार काफी ऊँचा हुआ है।  अब 2019 में भी पॉलीवुड पूरी तरह से तैयार है अलग और कुछ ख़ास कंटेंट वाली फिल्मों के साथ और इस सूची को चार चाँद लगाने के लिए तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा ने अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “ऊड़ा ऐड़ा” के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने कनाडा और चंडीगढ़ में “ऊड़ा ऐड़ा” का प्रीमियर शो का आयोजन किया । कनाडा में इस फिल्म  के प्रीमियर में नीरू बाजवा, गुरप्रीत घुग्गी, हरीश वर्मा और अमरिंदर गिल ने शिरकत की । जबकि चंडीगढ़ में फिल्म के मुख्य अदाकार तरसेम जस्सड़ और स्टारकास्ट के सदस्य बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल  और पॉपी जब्बल के साथ-साथ कई नामचीन कलाकार जैसे एम्मी विर्क, जगदीप सिद्धू, बिन्नू ढिल्लों, रणजीत बावा, सिमी चहल, क्षितिज चौधरी, नरेश कथूरिआ, रुपाली गुप्ता, दीपक गुप्ता, मुनीश साहनी, रविंदर ग्रेवाल, हैरी भट्टी आदि प्रीमियर में शामिल हुए । इस मौके पर एम्मी विर्क ने कहा, "काफी लम्बे समय के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और दर्शक इस तरह की फिल्म देख रहे हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक आइना भी दिखाती है ।" रणजीत बावा ने कहा, "फिल्म में तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री देखने योग है ।" यह फिल्म एक सवाल उठाती है की कैसे आज के आधुनिक समाज में माता-पिता अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ाने की होड़ में लगे हैं, जिसके कारण बच्चे अपनी जड़ों को समझने में असमर्थ रह जाते हैं । फिल्म की कहानी एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बच्चे को महंगे स्कूल में पढ़ने भेजता है पर जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है और हालात बदलते हैं तो बच्चा अपने माता-पिता को बाकी बच्चों के माता-पिता के मुक़ाबले कमतर समझना शुरू कर देता है । “ ऊड़ा ऐड़ा ” की कहानी हमारी ज़िंदगियों में हर भाषा की महत्ता को भी उजागर करती है । यह फिल्म क्षितिज चौधरी ने डाइरेक्ट की है और नरेश कथूरिआ ने इसकी कहानी लिखी है और नरेश कथूरिआ और सुरमीत मावी ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है । इस फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लबले से रिलीज़ हुआ और मुनीश साहनी की कंपनी ओमजी ग्रुप ने विश्वभर में इस फिल्म का वितरण किया है । यह फिल्म 1 फरवरी को रिलीज़ हो चुकी है ।

No comments: