Saturday, 2 February 2019

NT24 News : एमसीएम में मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर आयोजित कार्यशाला....

एमसीएम में मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर आयोजित कार्यशाला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़  
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश ने कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल के सहयोग से ' मीडिया की भूमिका और  जिम्मेदारी' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। भविष्य में मीडिया जगत में अपने करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को मीडिया की बारीकियों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला का संचालन जानी मानी मीडिया प्रोफेशनल श्रीमती  सुपर्णा पुरी ने किया।  श्रीमती सुपर्णा पुरी मीडिया क्षेत्र के अपने विशाल अनुभव को प्रतिभागियों के समक्ष साझा करते हुए सोशल मीडिया, समाचार प्रसारण, लोकप्रिय संस्कृति, आदि जैसे कई विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी इस कार्यशाला में प्रस्तुत की । इस कार्यशाला में लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । 3 गहन सत्रों में विभाजित इस कार्यशाला में मीडिया परिप्रेक्ष्य से इसके सृजन से लेकर जनमानस तक इसके आबंटन तक की सारी जानकारी दी गयी।  पहले सत्र वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी के लिए  समर्पित था।   प्रतिभागियों को सच्चाई का प्रतिनिधित्व करने की खोज में नैतिक पत्रकारिता के विचार से परिचित कराया गया । दूसरा सत्र डिजिटल युग में मीडिया के महत्व को समझाने के बारे में था जिसमें छात्राओं को डिजिटल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध सुलभ जानकारी  की प्रामाणिकता का आकलन करने के तरीकों से परिचित किया गया था। कार्यशाला के तीसरे खंड ने मीडिया में कैरियर के लिए अंतर्दृष्टि प्रदान की, जिससे प्रतिभागियों को मीडिया क्षेत्र में अपना कैरियर विकल्प चुनने के माध्यम का ज्ञान प्राप्त हुआ कॉलेज के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश एवं इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की समग्र समझ देती हैं और उन्हें व्यावहारिक क्षेत्र में अपने सैद्धांतिक ज्ञान को लागू करने में मार्गदर्शन करती हैं

No comments: