Saturday, 2 February 2019

NT24 News : इंटरैक्टिव सत्र में दिखाया केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण.....................

इंटरैक्टिव सत्र में दिखाया केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भाजपा कार्यालय 'कमलम' में  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में एक इंटरैक्टिव सत्र रखा गया जिसमें केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण  देखने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्योगपति, वकील, युवा आदि  बड़ी संख्या में एकत्रित हुए । प्रसारण के बाद बजट पर विस्तृत चर्चा की गई जिसके पश्चात बजट की प्रशंसा की गई और उपस्थित सभी लोगों ने इसका स्वागत किया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने केंद्रीय बजट को समग्र, दूरदर्शी और भारत को एक जीवंत अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में अगले 10 वर्षों के लिए सरकार के दृष्टिकोण की नींव है, जिसमें खेती, वेतनभोगी और मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, असंगठित क्षेत्र, उद्योग, ग्रामीण, आवास और रियल एस्टेट सहित हर क्षेत्र पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के जनसांख्यिकी को ध्यान में रखते हुए अगर बजट को देखा जाए तो इस बजट में प्रत्येक शहरवासी के लिए इस बजट में कुछ कुछ ज़रूर है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट मोदी सरकार के पिछले पांच वर्षों के कामकाज को स्पष्ट रूप से चरितार्थ करता है । संजय टंडन ने कहा कि डी.बी.टी. के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 6 हज़ार रुपए देने का सरकार द्वारा उठाया गया यह एक क्रांतिकारी कदम है, जो कृषि संकट को कम करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पशुपालन और मत्स्यपालन क्षेत्र को 2% ब्याज ऋण अनुदान और अतिरिक्त 3% यदि समय के भीतर पुनर्भुगतान हो, भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि कर प्रणाली में सबसे बड़ा सुधार 5 लाख तक की आय पर छूट है जिससे मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा लाभ होगा । उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन में 40 हजार से 50 हजार तक की बढ़ोतरी और टीडीएस की सीमा में 10 हजार से 40 हजार की वृद्धि वरिष्ठ नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया एक बड़ा कदम है। इसके अलावा किराये की आय पर टीडीएस की सीमा भी 1,80,000 से बढ़ाकर 2,40,000 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यू /एस 54 में पहले एल.टी.सी.जी. को बचाने के लिए केवल एक घर खरीदने के लिए अनुमति दी गई थी जो अब दो घर खरीदने के लिए बढ़ा दी गई है, इसके इलावा हाउज़िंग क्षेत्र को एक वर्ष का अतिरिक्त कर-अवकाश रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए प्रभावी कदम हैं। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए 3000 प्रति माह की पेंशन एक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ए॰आई॰आई॰एम॰एस॰ हस्पताल खुलने से चंडीगढ़ के पीजीआई और जीएमसीएच-32 पर दबाव कम होगा । संजय टंडन, जो एक सी.. भी हैं, ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार केंद्रीय बजट एक ऐसे वित्त मंत्री ने पेश किया है जो ख़ुद पेशे से सी. है। उन्होंने कहा कि यह बजट निश्चित रूप से हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक बूस्टर साबित होगा और देश के विकास को गति देगा । भाजपा आर्थिक सेल के संयोजक सी. शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि बजट ऐफ.ऐम.सी.जी. क्षेत्र को बढ़ावा देगा । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बैंकिंग प्रणाली में सफ़ाई करने का प्रयास किया है और अब बड़ी संख्या में कर्जदार कर्ज चुकाने के लिए कतार में लगे हैं और लगभग 300 लाख करोड़ रुपये पहले ही चुकाए जा चुके हैं । सी. विशाल पुरी ने बजट को दूरदर्शी करार दिया और कहा कि इसने न्यू इंडिया की नींव रखी । इस मौके पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक शिव कुमार गुप्ता, हरी सिंह खुराना, आलोक कृष्ण, विनीत अग्रवाल, सीए प्रमोद बिंदल, तरसेम गर्ग, नीरज अरोड़ा, कृष्ण जोशी, विशाल पुरी, गौरव गोयल, गजेंद्र शर्मा, दीपक मल्होत्रा ​​और अन्य मौजूद थे ।


No comments: