Saturday 6 April 2019

मोहाली पुलिस ने कार चोर गिरोह का किया पर्दाफाश साथ ही मीले औजार नौ आरसी : एसएसपी
गिरोह का मास्टमाइंड जगदीश भोला ड्रज्स मामलों में रह चुका है साथी,इससे पहले विभिन्न थानों में सात अन्य मामले दर्ज  
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
मोहाली
मोहाली पुलिस ने एक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते इस गिरोह के तीन सदस्यों को  गिरफ्तार किया है और उन के पास से आठ कारें और एक स्कूटरी (1-टोआइटा लिवा, 2 सविफ्फट डिजायर, 2 वर्ना, 1 इनोवा, 1 सविफ्फट वी.डी.आई., 1 आलटो और 1 मायस्टरो स्कूटरी) बरामद की हैं। एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर ने आयोजित प्रैसवार्ता में बताया कि इस गिरोह के पास से गािडय़ांचोरी करते समय इस्तेमाल  किए जाते औजार और 9 गाडिय़ों की आर.सी भी बरामद की गई हैं। और ज्यादा जानकारी देते उन्होंने बताया कि थाना सोहाना में सच्चपाल निवासी मकान नंबर 14टी 12 पी.जी.आई. कंपलैक्स सैक्टर 12 चंडीगढ़ ने सूचना दी थी कि 18 मार्च 2019 को मैस्टरिक कोहनी पेलेस सैक्टर 109 गाँव राएपुर कलाँ (बनूड़-लांडरा रोड नजदीक) से उस की सविफ्फट डिजायर गाड़ी चोरी हो गई। सच्चपाल के बयान पर भारतीय दंड विधान की धारा 379 के अंतर्गत थाना सोहाना में केस दर्ज किया गया था। भुल्लर ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों को कंट्रोल करने और चोरी हुए वाहनों को ट्रेस करवाने के लिए एस.पी.(जांच) वरुण शर्मा और डी.एस.पी.(जांच) मोहाली गुरदेव सिंह धालीवाल की ड्यूटी लगाई गई थी। इनके नेतृत्व में इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ मोहाली इंस्पेक्टर सतवंत सिंह सिद्धू की निगरानी में सहायक थानेदार गुरप्रताप सिंह ने इस केस की जाँच की, जिस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 4 अप्रैल 2019 को एक वर्ना कार को रोक कर तलाशी ली तो उस में से कारों के ताले तोडऩे के लिए इस्तेमाल किऐ जाते औजार बरामद हुए। कार सवार तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान सुरजीत सिंह (46) निवासी मकान नंबर एस /70 गली नंबर 8 स्वरूप नगर थाना पलसवा डेरी न्यू दिल्ली, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक (48) निवासी मकान नंबर 19/472 सथेरी खुर्द थाना माडल टाऊन होशियारपुर और बलजिन्दर सिंह उर्फ बिन्दा (29) निवासी गाँव भूरा कोना थाना खेमकरन जिला तरनतारन के तौर पर हुई। मुलजिमों ने माना कि उन्होंने यह डिजायर कार चोरी की थी। एसएसपी ने आगे बताया कि इन मुलजिमों की प्राथमिक पूछताछ के दौरान इन से 8 कारें और एक मायस्टरो स्कूटरी के इलावा  गाड़ी चोरी करते समय इस्तेमाल किए जाने वाले औजार , नंबर प्लेटों,गाडिय़ों के शीशे, चाबियों के सैंसर, कटर मशीन, ग्रांईडर, लॅाक कोड मशीन, ड्रिल मशीन और अन्य अलग -अलग मार्का की गाडिय़ों की आर.सी और ए.सी.एम.बरामद हुए। इन मुलजिमों ने बताया कि यह बीमा कंपनियोँ से टोटल डैमेज गाडिय़ां खरीद कर उनकी आर.सी / कागजात और माडल मुताबिक गाडिय़ांचोरी करते थे और चोरी की गाडिय़ोंं पर टोटल डैमेज गाडिय़ों के चैसी और इंजन नंबर लगा कर आगे बेच देते थे। मुलजिमों से 9 कारों की आर.सी मिलीं हैं। भुल्लर ने आगे बताया कि इस गिरोह का अगुआ सुरजीत सिंह है, जिस विरुद्ध पहले भी अलग -अलग थानों में 7 केस दर्ज हैं और यह कई मुकदमों में वह जमानत पर है। यह मुलजिम जगदीश भोला ड्रग मामलों में भी उस का साथी रहा है और उस के साथ जेल काट कर आया है। उन्होंने बताया कि मुलजिमों को अदालत में पेश कर के तीन दिनों रिमांड हासिल किया गया है ।

No comments: