पंजाब राज्य
की समाजिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं बेल्जियम स्टूडेंट्स,सीजीसी लांडरा में आयोजित
हुआ इंटरनेशनल एन्ट्रप्रन्योरियल वीक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
पंजाब राज्य में समाजिक विकास को बढ़ाने
के लिए बेल्जियम के यूसी लयूवन-लिम्बर्ग (यूसीएलएल) यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अमीर
व गरीब लोगों के लिए व्यवसायिक विचारों को विकसित करने के लिए चंडीगढ़ का दौरा किया।
यह स्टूडेंट्स सीजीसी लांडरा में अपने इंटरनेशनल प्रोजक्ट वीक के लिए पहुँचे जहां इन्होंने
पोर्टेबल वाटर फिल्टर पिचर, कार अस्सिटेंट एप्लिकेशन,
टेऊवल लगेज कम्पाईलर और डॉग केयरिंग फेसीलिटी के उपर अपने एन्ट्रप्रन्योरियल
आईडियस सांझा किए। उनकी यात्रा बेल्ज़ियम में यूसी ल्यूवेन-लिम्बर्ग (यूसीएलएल) यूनिवर्सिटी
के साथ सीजीसी लांडरा के सहयोग का हिस्सा थी जिस से छात्रों को अन्यों देश में जाकर
अपनी संस्कृति का आदान प्रदान करने का एक वार्षिक अवसर प्रदान होगा । शुद्ध पीने का
पानी एक अहम जरूरत है और इसका सीधा असर किसी भी देश के सोशल और इक्नोमिक विकास पर पड़ता
है। इसीलिए हम 2.5 लीटर की क्षमता वाला
एक ऐसा पोर्टेबल फिल्टर पिचर का विचार लाए हैं जो प्लास्टिक के लिए एक कुशल विकल्प
हो सकता है, ऐसा बेल्जियम से आए 20 वर्षीय मार्केटिंग
छात्र एन सोफू ने कहा। इसके साथ ही पंजाब में आवारा कुत्तों की बढ़ रही तादाद को ध्यान में रखते हुए बेल्ज़ियम व
सीजीसी लांडरा के छात्रों ने मिलकर कुत्तों की देखभाल की सुविधा भी विकसित की गई है।
इस सुविधा के चलते इन अवारा कुत्तों को टीका,
बेचना, साफ रखना व खिलाना पिलाना जैसी सुविधाएं देगा। सीजीसी लांडरा
में बेल्जियम से फाईनेंस वीक के लिए आए एमबीए के 21 वर्षिय स्टूडेंट
जैक्वस ने कहा की भारत देश में पढ़ाने का तरीका बेल्ज़ियम के मुकाबले बहुत ही सक्रिय
है। हमारे कॉलेज में हमें केवल सुनना ही पड़ता
है लेकिन यहां स्टूडेंट्स व टीचर्स के बीच का संबंध और आदान प्रदान बहुत मजबूत है।
यह पूरे सप्ताह की यात्रा बेल्ज़ियम के छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्र्रीय एपेरो प्रस्तुति
तथा भांगड़ा सेशन के साथ सफलतापूर्वक संपूर्ण हुई जो की सांस्कृतिक आदान प्रदान को
बढ़ाने के लिए किया गया। इसके बाद यह छात्र लदाख का दौरा कर वहां की समाजिक स्थिति
का विश्लेषण करना चाहते हैं ।
No comments:
Post a Comment