विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा का कार्यकर्ता
होना गर्व की बात - टंडन
भाजपा ने 34 स्थानों
पर मनाया स्थापना दिवस
डाक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा
दिखाया गया भाजपा का इतिहास
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के 39वें स्थापना दिवस
पर चण्डीगढ़ भाजपा द्वारा सभी 34 मंडलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इन सभी कार्यक्रमों
में पार्टी के प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारियों और पार्षदों ने अपने-अपने मंडलों में आयोजित
हुए कार्यक्रमों में भाग लिया । पार्टी के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों
और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय कमलम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्वयं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने
भी मंडल नं. 17 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर मंडल
नं.9 के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगें को जनसंघ के लेकर भाजपा के
सफर पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाया गया, जिसको देखकर लोग
काफी प्रभावित हुए । इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव
प्रेम कौशिक, जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा, मंडल चुनाव प्रभारी
रविन्द्र पठानिया, पार्षद चन्द्रवती शुक्ला, मंडल अध्यक्ष संजीव
ग्रोवर, मंडल उपाध्यक्ष विनोद राणा, महासचिव पंकज आजाद
व सोमनाथ गुजराल, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मल्होत्रा,
मोर्चा कोर्डिनेटर
माताराम धीमान, महिला मोर्चा महासचिव जसविन्द्र कौर,
अल्पसंख्यक मोर्चा
अध्यक्ष अमजद चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नाथी राम मेहरा,
युवा मोर्चा अध्यक्ष
गौरव गोयल, इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के संयोजक अवि भसीन,
मंडल प्रधान बलविन्द्र
शर्मा, सुमीता कोहली, संजय पुरी, मनमोहन कालिया, अरूणदीप,
गुरप्रताप,
अमनदीप सिंह ने
भाग लिया । आयोजि हुए कार्यक्रमों की जानकारी
प्रदान करते हुए प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर ने बताया कि मंडल नं. के कार्यकर्ताओं द्वारा
प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के निवास स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पार्टी
के ध्वज को फहराया गया और पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी,
पंडित दीन दयाल
उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर पुष्प समुन अर्पित कर उन लोगों को याद किया गया
जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष
संजय टंडन ने सभी चण्डीगढ़वासियों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सर्वप्रथम नववर्ष
विक्रमी सम्वत 2076 की शुभकामनायें प्रदान की और साथ ही नवरात्रि और पार्टी की स्थापना
दिवस की भी सभी को बधाई प्रदान की । उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम
उस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसके संस्थापकों ने राष्टहित के लिए एक अलग
पार्टी का गठन किया था और आज वो विशाल वृक्ष बन गया है । यह सुनकर हमें गर्व भी होता है कि आज पार्टी ने 11 करोड़ की सदस्यकता
करके विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जनसंघ
के नाम से प्रसिद्ध भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी । इसे व्यापक रूप में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर एस एस) की राजनीतिक शाखा के रूप में जाना जाता था। जनसंघ
का प्रथम अभियान जम्मू और कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय के लिए आंदोलन था । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आकस्मिक निधन
के बाद संघटन का नेतृत्व दीन दयाल उपाध्याय को मिला और अगली पीढ़ी के नेताओं अटल बिहारी
वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवानी और वर्तमान में हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी बाखूबी संभाल रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment