Friday 2 August 2019

NT24 News : वे-यूथ फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 आयोजित......

वे-यूथ फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0  के अंतर्गत वे-यूथ फाउंडेशन द्वारा गांव खुड्डा जस्सू में विभिन्न प्रकार की स्वच्छता संबंधित गतिविधियां कराई जा रही है व साथ ही कई विशेष प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं, उन्हीं में से एक विशेष प्रोजेक्ट इस टीम द्वारा गांव खुड्डा जस्सू के सरकारी स्कूल में अनुपयोगी पड़ी जमीन का एक प्रकार से पुन:निर्माण करते हुए उस जमीन को बच्चों के  खेलने योग्य मैदान में परिवर्तित किया गया जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से वहां पर पड़े पत्थरों को एकत्रित करके ग्राउंड की सफाई की गई एवं उस मैदान के अंतर्गत कुछ कयारियां एवं वहां पड़े कुछ अनुपयोगी पत्थरों से बैठने योग्य बेन्च भी बनाए गए इसी के साथ बास्केटबॉल मैदान का पुनर्निर्माण करके वहां पर नेट भी लगया गया व मैदान को हरा भरा बनाने के लिए वहां पर कुछ पौधे भी लगाए गए। पूरी टीम ने अपने विशेष प्रयास द्वारा स्कूल के इस बेहद खस्ता हालत मैदान को खेलने योग्य एवं बच्चों हेतु उपयोगी बनाया | इस कार्य हेतु स्कूल से कुछ स्कूली विद्यार्थियों ने भी अपना अहम योगदान दिखाते हुए इस गतिविधि में हिस्सा लिया एवं वे-यूथ फाउंडेशन से मोहिंद्र मिश्रा, राकेश कुमार, अंजली श्रीवास्तव, आदित्य कुमार, आशीष कुमार, राहुल, शिबू ,लोहित बराल आदि पूरी टीम ने विशेष योगदान दिया। यह सारे कार्य नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक श्री रश्मीत कौर एवं कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती गुरलीन कौर, युवा समाज सेवी सुनील यादव , बलकार सिंह विक्टर जी के मार्गदर्शन द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है एवं कार्य निरीक्षण श्रीमान सिमरनजीत सिंह जी द्वारा किया गया ।

No comments: