ज्यूरी इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी ने मनाई तीज
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
शुक्रवार को सेक्टर 34 स्थित ज्यूरी इंटरनेशनल
ब्यूटी एकेडमी में स्टूडेंट्स और फैकल्टी द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ तीज त्योहार
मनाया गया। स्टूडेंट्स और स्टाफ ने भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए पारंपरिक कपड़े
पहने हुए थे। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें स्टूडेंट्स
ने राजस्थानी,
अरबी, डिजाइनर और शेडिंग
सहित विभिन्न प्रकार की शैलियों के माध्यम से अपनी बेहतरीन क्रिएटिव क्षमता का प्रदर्शन
किया। स्टूडेंट्स ने एक रैंप वॉक में भी भाग लिया, जिसके बाद गिद्दा डाला गया
और फन गेम्स भी आयोजित की गई जिनमें तंबोला और अंताक्षरी शामिल थे।
आप अपनी खबर को you tube पर भी देख सकते है : https://youtu.be/rs2R0dXQ5vw
ज्यूरी के सीईओ
अजय शर्मा भी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने स्टाफ और स्टूडेंट्स को अपने प्रयासों
और पूरी सहभागिता के साथ तीज फेस्टिवल में हिस्सा लेने और इसे जीवंत बनाने के सभी का
धन्यवाद किया। ज्यूरी एकेडमी स्किन हेयर, मेक-अप और नेल कोर्स के साथ-साथ
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और ब्यूटी स्किल्स बढ़ाने के लिए कई इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्स भी
कराती है। ये कोर्सेज स्टूडेंट्स को खुद को बेहतर बनाने, ब्यूटी कोर्सेज की अधिक एडवांस्ड और नई तकनीकों को
सीखने और ब्यूटी इंडस्ट्री में स्टाइलिश कैरियर बनाने में मदद करते हैं ।
No comments:
Post a Comment