Friday 2 August 2019

NT24 News : एमसीएम में स्वछता पर जागरूकता अभियान........

एमसीएम में स्वछता पर जागरूकता अभियान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
स्वछता के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमन की एनसीसी इकाई ने आज परिसर में एक जागरूकता अभियान चलाया। इस जागरूकता अभियान में एनसीसी कैडेटों ने क्लीनलीनेस  और स्टनेबलिटी के संदेश देते हुए कॉलेज परिसर में स्वरचित पोस्टर प्रदर्शित किए। एनसीसी कैडेटस ने छात्राओं को इको फ्रेंडली कटलरी भी वितरित की और उन्हें हमारे पर्यावरण पर प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। छात्राओं के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में कैडेटस ने एनवायर्नमेंटल डिग्रेडेशन, क्लाइमेट चेंज की समस्याओं के बारे में भी बातचीत की  और उन्हें सस्टेनेबिलिटी को अपनाने एवं प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। एनसीसी इकाई की इस पहल की सराहना करते हुए प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने बताया कि एमसीएम सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कॉलेज ने इस ही दिशा में कार्य करते हुए कॉलेज ने ऊर्जा संयन्त्र, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर बूस्टिंग सिस्टम, बायोगैस प्लांट इत्यादि  लगाए हैं। 

No comments: