एसबीपी ग्रुप ने अपने निवासियों के लिए पेश किया प्रिविलेज कार्ड
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्राइसिटी
के रियल एस्टेट डेवलपर एसबीपी ग्रुप ने अपने निवासियों के लिए ट्राइसिटी का पहला प्रिविलेज
कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड के लॉन्च की घोषणा मंगलवार को डेरा बस्सी में दिल्ली
चंडीगढ़ एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्रुप के एसबीपी हाउसिंग पार्क के क्लब हाउस में आयोजित
एक प्रेस कांफ्रेंस में एसबीपी ग्रुप के सीएमडी अमन सिंगला ने की ।
आप अपनी कहर को you tube पर भी देख सकतें है केवल न्यूज़ लिंक को क्लिक करके:
ग्रुप ने रेसिडेंट्स
को प्रिविलेज कार्ड बांटकर एक नए चलन को जन्म दिया है। एसबीपी ग्रुप ने कई जाने-माने ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप की है, जैसे कि गरम धरम, बीकानेरवाला, वेयरहाउस कैफे, ब्रू ब्रोस, फोर्टिस हॉस्पिटल, एमकेयर हॉस्पिटल, कंट्री इन होटल एंड सूट, लुक्स सलून, अरिस्टा होटल एंड स्पोर्ट्स स्टेशन। प्रिविलेज
कार्ड का इस्तेमाल कर लोग सभी आउटलेट्स और हेल्थकेयर सेंटर में विशेष छूट प्राप्त कर
सकेंगे।रमन सिंगला-
एसबीपी ग्रुप के वाईस
प्रेसिडेंट और बिज़नेस हेड ने कहा,
“हमने अपने रेसिडेंट्सके
लिए इस प्रिविलेज कार्ड को लॉन्च किया है जिससे कि उन्हें विशेष लाभ मिल सके। यह हमारे
निवासियों के लिए प्यार और स्नेह का एक टोकन है जो हम पर विश्वास करते हैं। ये निवासी
हमारे लिए न केवल ग्राहक हैं बल्कि एसबीपी परिवार का एक हिस्सा हैं ”। उन्होंने कहा, "एसबीपी ग्रुप में हम सिर्फ निवासियों को घर
मुहैया नहीं कराते हैं,
बल्कि उनकी भलाई और
आराम का भी ध्यान रखते हैं।"
No comments:
Post a Comment