Wednesday, 21 August 2019

NT24 News : एमसीएम में आयोजित अक्षय ऊर्जा दिवस.......

एमसीएम में आयोजित अक्षय ऊर्जा दिवस
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की रिन्यूएबल एनर्जी कमेटी ने अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में भारत में अक्षय ऊर्जा का प्रभाव विषय पर व्याख्यान एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की।  चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एवं साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी के टेक्नीकल एक्सपर्ट श्री रविंदर सिंह एवं मल्टी ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम हंस ने बहुत ही सूचनाप्रद जानकारी दी तथा छात्राओं को इस तथ्य से अवगत कराया कि पर्यावरण संरक्षण में रिन्यूएबल एनर्जी की क्या महत्ता है व एक बेहतर भविष्य में किस तरह वे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सहभागियों ने इसी बात को दर्शाया कि कैसे भविष्य निर्माण में बेहतरी के लिए अक्षय ऊर्जा को संरक्षित करना लाभकारी रहा है।  इस प्रतियोगिता में गुरनूर एवं दीपांशी को प्रथम पुरस्कार, आयुषी एवं देवोराह  को द्वितीय तथा विभूति एवं श्रेया ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज परिसर में सौर ऊर्जा पैनल्स लगवाकर तथा परिसर एवं हॉस्टल में सौर बिजली लगवाकर पहले से ही कॉलेज पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों में सक्रीय है । 

No comments: