Wednesday, 21 August 2019

NT24 News : फिल्म “सुर्खी बिंदी” का प्रमोशनल ट्रैक “डीमाडां” हुआ रिलीज़.........

फिल्म सुर्खी बिंदीका प्रमोशनल ट्रैक डीमाडांहुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ज़ी स्टूडियोज ने, श्री नरोत्तम जी फिल्म्स के साथ मिलकर अपनी आने वाली फिल्म सुर्खी बिंदीका प्रोमोशनल ट्रैक डीमाडांरिलीज़ किया। फिल्म के मुख्य अदाकार गुरनाम भुल्लर ने इस गीत को अपनी अवाज़ा दी है, इस गीत के बोल लिखे हैं विक्की धालीवाल ने। वी राक्स म्यूजिक ने इस गीत को कम्पोज़ किया है।  यह एक सम्पूर्ण पार्टी गीत है जिसका उतना ही जबरदस्त संगीत भी है। और इस गीत को चार चाँद लगाए हैं दोनों मुख्य अदाकारों की परफॉर्मन्स ने। डीमाडांगीत यकीनन दर्शकों को तरो ताज़ा कर देगा। और उन्हें नाचने के लिए मजबूर कर देगा। यह गीत हर डी जे किलिस्ट का हिस्सा बनेगा। फिल्म का ट्रेलर और गीत करमावालाऔर परीयांपहले ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। और अब यह गीत दर्शकों में सुर्खी बिंदीको लेकर उत्सुकता और बढ़ाएगा। गायक और अदाकार गुरनाम भुल्लर ने कहा, "”डीमाडांयकीनन फिल्म की एकसारता को तोड़ेगा और दर्शकों को नाचने का कारण देगा। मुझे और सरगुन मेहता को इसपर डांस करने में बहुत मज़ा आया। मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इस गीत को बहुत पसंद करेंगे और सुर्खी बिंदीको पूरा सहयोग देंगे।" यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और जज़्बातों का एक पूरा पैकेज है जिसमें सब से महत्वपूर्ण तौर से हमारे समाज में नारी शशक्तिकरण और किसी भी रिश्ते में एक दुसरे का सहयोग करना और एक दुसरे को समझने की महत्तता को उजागर करता एक सामाजिक सन्देश दिया गया है। ज़ी स्टूडियो की पेशकश, “क़िस्मतऔर छडाजैसी हिट फिल्में देने वाले जगदीप सिद्धू की डायरेक्ट सुर्खी बिंदीमें सरगुन मेहता और गुरनाम भुल्लर मुख्य किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज़ होगी।
 

No comments: