Wednesday, 21 August 2019

NT24 News : गांव दड़ुआ में महापौर ने गीले व सूखे कचरे को अलग करने की योजना शुरू की..........

गांव दड़ुआ में महापौर ने गीले व सूखे कचरे को अलग करने की योजना शुरू की
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गांव दड़ुआ में आज चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर राजेश कालिया ने निगम कमिश्नर केके यादव के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां गीले व सूखे कचरे को अलग करने की योजना शुरू करते हुए सेग्रीगेशन वाहन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पूर्व पंचायत समित चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता शिंगारा सिंह, पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे ।  


No comments: