साक फिल्म का रोमांटिक गीत “वे सजना” हुआ रिलीज़
एन
टी24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
मिन्हास फिल्म्स, मिन्हास लॉयर्स और वाइट हिल स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्म “साक” का पहला रोमांटिक गीत “वे सजना” रिलीज़ किया । यह फिल्म 6 सितम्बर 209 को रिलीज़ होगी । प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने इस गीत को अपनी आवाज़ दी है । इस गीत के बोल लिखे हैं वीत बलजीत ने । इस गीत को संगीतबंद किया है ओंकार मिन्हास ने । यह एक सम्पूर्ण रोमांटिक गीत है जो आपको प्यार करने के लिए मजबूर कर देगा । “वे सजना” साक फिल्म का पहला गीत है जो यकीनन फिल्म के दोनों मुख्य अदाकारों की केमिस्ट्री की एक झलक पेश करेगा । डेब्यूटांट जोबनप्रीत सिंह ने पहली फिल्म होने के बावजूद लाजवाब हाव भाव दिए हैं । मैंडी तखर हमेशा की तरह ही बहुत ही खूबसूरत लगी हैं और उन्होनें उतनी ही बाकमाल अदाकारी की है । इस गीत के बारे में कैलाश खेर ने कहा, "पंजाबी सिनेमा के बढ़ रहे घेरे को देखते हुए मैं हमेशा से ही पंजाबी गाने करने को लेकर उत्सुक रहता हूँ। और “वे सजना” मेरा सब से पसंदीदा गाना है और इसमें कोई शक नहीं है कि दर्शक भी इस गीत को बहुत पसंद करेंगे। मेरी तरफ से साड़ी टीम को फिल्म की रिलीज़ के लिए बहुत ही शुबकामनाएं ।" फिल्म के प्रोडूसर जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास ने कहा, "जैसे कि फिल्म की रिलीज़ में कुछ ही दिन बाकी हैं और हम इसको लेकर बहुत ही उत्शाहित हैं पर साथ ही बैचैन भी हैं । हम दर्शकों के इस फिल्म के ट्रेलर और टीज़र को इतना प्यार देने के लिए बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं । आखिर में हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक ट्रेलर और टीज़र की तरह ही इस गीत “वे सजना” को भी प्यारा देंगे और साक को पूरा सहयोग देंगे ।" फिल्म में मैंडी तखर और जोबनप्रीत सिंह के अलावा मुकुल देव, महावीर भुल्लर, सोनप्रीत जवंदा, गुरदीप बरार और दिलावर सिद्धू किरदारों में नज़र आएंगे । ओंकार मिन्हास और कैस्ट्रॉक्स “साक” के म्यूजिक डायरेक्टर हैं । कमलजीत सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन ही किया है और उन्होनें ही “साक” की कहानी लिखी है । गुरमीत सिंह ने फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है । वीत बलजीत और करतार कमल ने गीतों के बोल लिखे हैं । मिन्हास प्राइवेट लिमिटेड से जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास ने इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है । फिल्म का विश्व वितरण वाइट हिल स्टूडियोज ने किया है । “साक” 6 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होगी ।
मिन्हास फिल्म्स, मिन्हास लॉयर्स और वाइट हिल स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्म “साक” का पहला रोमांटिक गीत “वे सजना” रिलीज़ किया । यह फिल्म 6 सितम्बर 209 को रिलीज़ होगी । प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने इस गीत को अपनी आवाज़ दी है । इस गीत के बोल लिखे हैं वीत बलजीत ने । इस गीत को संगीतबंद किया है ओंकार मिन्हास ने । यह एक सम्पूर्ण रोमांटिक गीत है जो आपको प्यार करने के लिए मजबूर कर देगा । “वे सजना” साक फिल्म का पहला गीत है जो यकीनन फिल्म के दोनों मुख्य अदाकारों की केमिस्ट्री की एक झलक पेश करेगा । डेब्यूटांट जोबनप्रीत सिंह ने पहली फिल्म होने के बावजूद लाजवाब हाव भाव दिए हैं । मैंडी तखर हमेशा की तरह ही बहुत ही खूबसूरत लगी हैं और उन्होनें उतनी ही बाकमाल अदाकारी की है । इस गीत के बारे में कैलाश खेर ने कहा, "पंजाबी सिनेमा के बढ़ रहे घेरे को देखते हुए मैं हमेशा से ही पंजाबी गाने करने को लेकर उत्सुक रहता हूँ। और “वे सजना” मेरा सब से पसंदीदा गाना है और इसमें कोई शक नहीं है कि दर्शक भी इस गीत को बहुत पसंद करेंगे। मेरी तरफ से साड़ी टीम को फिल्म की रिलीज़ के लिए बहुत ही शुबकामनाएं ।" फिल्म के प्रोडूसर जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास ने कहा, "जैसे कि फिल्म की रिलीज़ में कुछ ही दिन बाकी हैं और हम इसको लेकर बहुत ही उत्शाहित हैं पर साथ ही बैचैन भी हैं । हम दर्शकों के इस फिल्म के ट्रेलर और टीज़र को इतना प्यार देने के लिए बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं । आखिर में हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक ट्रेलर और टीज़र की तरह ही इस गीत “वे सजना” को भी प्यारा देंगे और साक को पूरा सहयोग देंगे ।" फिल्म में मैंडी तखर और जोबनप्रीत सिंह के अलावा मुकुल देव, महावीर भुल्लर, सोनप्रीत जवंदा, गुरदीप बरार और दिलावर सिद्धू किरदारों में नज़र आएंगे । ओंकार मिन्हास और कैस्ट्रॉक्स “साक” के म्यूजिक डायरेक्टर हैं । कमलजीत सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन ही किया है और उन्होनें ही “साक” की कहानी लिखी है । गुरमीत सिंह ने फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है । वीत बलजीत और करतार कमल ने गीतों के बोल लिखे हैं । मिन्हास प्राइवेट लिमिटेड से जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास ने इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है । फिल्म का विश्व वितरण वाइट हिल स्टूडियोज ने किया है । “साक” 6 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होगी ।
No comments:
Post a Comment