विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सेक्टर 28 की मार्किट
के प्रांगण में जांच कैंप का आयोजन
मार्केट सेक्टर 45 चंडीगढ़ में लगा रक्तदान शिविर
46 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए रक्तदान
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पंजाब एंड सिंध
बैंक को पहली तिमाही में रिकॉर्ड 174 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
कैप्टन द्वारा बिजली समझौते रद्द करने के लिए लिखी चिट्ठी एक टाइम पास ड्रामा हरपाल सिंह चीमा
पहले मंत्रिमंडल फिर विधान सभा के द्वारा बिजली समझौते रद्द करने की मांग की
कहा आहलूवालिया समिति की सिफारिशें भी विधान सभा के द्वारा हमेशा के लिए रद्द हों
SDM Rupesh Kumar started the campaign
to put
"Proudly Vaccinated" tag for all the shopkeepers and sellers
अरुण सूद ने की भाजपा वित्त कमेटी की घोषणा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी
की वित्तीय स्थिति की देखरेख के लिए पार्टी की अति महत्वपूर्ण कमेटी, वित्त कमेटी का गठन
कर घोषणा की है। कमेटी में वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक जिंदल को संयोजक बनाया गया है ।
उनके साथ नरेश कुमार स्टील फर्नीचर असोसिएशन वाले, विनय कुमार जैन मार्बल मार्किट वाले , विनोद
कुमार सब्जी मंडी वाले, अशोक गोयल उधोगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय बंसल, प्रख्यात
व्यवसायी बॉबी गर्ग, सुशील गुप्ता ग्रेन मार्केट, लीलाधर स्वामी रामदरबार, व अशोक बंसल फर्नीचर मार्केट इस कमेटी के सदस्य बनाये गए है। जबकि पार्टी के खजांची राजकिशोर व सह खजांची अमित
जिंदल कमेटी के पदेन सदस्य होंगे । इस अवसर पर अरुण सूद ने कहा कि वित्त कमेटी बहुत ही महत्वपूर्ण कमेटी होती
है तथा इसमें शामिल सभी कार्यकर्ता बहुत वरिष्ठ है उनके अनुभव का पार्टी को लाभ होगा ।
PU- MBA (EXECUTIVE) ENTRANCE DATE RESCHEDULED
National Tel24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
This is for the information of the candidates in particular and
public in general that the Panjab University has re-scheduled the date of
entrance test of PU- MBA (Executive) Entrance Test-2021 for 14th August
2021 instead of 8th August 2021. The
Prospectus (including Online Application Form) and details of revised schedule
for the above-mentioned entrance test is available online on the website https://mbausol.puchd.ac.in.
PU- CET (U.G.) Entrance Test Date Rescheduled
National Tel24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
This is for the information of the candidates in particular and
public in general that the Panjab University has re-scheduled the date of
entrance test of PU- CET (U.G.) Entrance Test-2021 for 5th September
2021 instead of 14th August 2021. The
Prospectus (including Online Application Form) and details of revised schedule
for the above-mentioned entrance test is available online on the website https://cetug.puchd.ac.in.
PU- LL.B. (3 Year Course) Entrance Test Date Rescheduled
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
This is for the information of the candidates in particular and
public in general that the Panjab University has re-scheduled the date of
entrance test of PU- LL.B. (3 Year Course) Entrance Test-2021 for 14th August
2021 instead of 8th August 2021. The Prospectus
(including Online Application Form) and details of revised schedule for the
above-mentioned entrance test is available online on the website https://pglaw.puchd.ac.in.
ADMISSION DATE FOR IAS CENTRE, PU CLOSES ON 30TH JULY
2021
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
The Centre for IAS and Other Competitive Examinations announces the last date for submission of application form for Interview Preparation and Personality Development course to 30th July’ 2021. The batch commences on 2nd August 2021. This is an extremely beneficial course for freshers and others from any stream who are keen on honing their personality and interview techniques like enhancing Communication Skills (Reading, Speaking, Writing), Effective Interview Skills, Group Discussions, Team Building, Self Introduction at Interview, Resume Writing, Body Language, Building Self Confidence, Public Speaking, Leadership Styles etc. There will be Live Group Discussions and mock interviews by executives from industry as well as academia towards the end of the course. For more details please contact office 9915871062/7888578886 or check website www.iasc.puchd.ac.in
PU BOTANY STUDENT SECURES IST RANK
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
It is moment of great pride that one of the student Mrs. Aditi Godara who did her M.Sc. (Hons.), Department of Botany, Panjab University, Chandigarh got rare distinction by securing 1st rank in the national level UGC CSIR-JRF-NET Examination held in June 2020 and result declared in February 2021, informed Prof. Daizy Rani, Chairperson.
Link of her interview
http://www.biotechexpressmag.com/interview-it-was-not-possible-without-husband-and-family-says-csir-jrf-net-june-2020-topper/
EXHIBITION- “Conscious Consumerism and
Green Fashion: An Exhibition of Handcrafted UPCYCLED Products”
सावन की आई बहार...
चंड़ीगढ़ में महिलाओं ने मनाया तीज का त्योहार
चाहे हो अपाहिज या कैंसर से रहे हो जूझ, मन का उल्लास जगाए रखें, तीज त्यौहार मानते रहे : अंजू भाटिया
सीबीआई ने कैप्टन सरकार से एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा
कांग्रेस-अकालियो द्वारा पोस्ट
मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना कॉलेज-विश्वविद्यालय की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के
घोटाले के आरोपी को बचाया : केंथ
अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का कैप्टन सरकार ने राजनीतिकरण
करने के प्रयास किए तो कड़ा
विरोध किया जाएगा : कैंथ
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
नैशनल शेड्यूल्ड कास्टस अलायंस ने पंजाब में अनुसूचित जातियों
के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत धन के कथित दुरुपयोग की जांच के
लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के फैसले का स्वागत किया है। अलायंस
के अध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने कहा कि पंजाब में एससी छात्रों की स्कॉलरशिप में
करोड़ों रुपये का गबन राजनीतिक दलों खासकर अकाली दल और कांग्रेस पार्टी की पोस्ट
मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की मिलीभगत से किया
गया है।सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों ने करोड़ों के घोटाले को दबाने के लिए हर संभव
प्रयास किया है, लेकिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच करवाकर
गरीब परिवारों के लाखों छात्रों को न्याय दिलाने में एक सार्थक कदम उठाया है। कैंथ ने कहा कि कैप्टन सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग को
बिना किसी राजनीतिक दबाव के मामले का पूरा रिकॉर्ड तुरंत साझा करना चाहिए। जिसमें कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर फंड के दुरुपयोग का आरोप है। सीबीआई की चंडीगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 30 जून को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली
स्थित सीबीआई निदेशालय को लिखे एक पत्र के आधार पर मामले की जांच करने का फैसला
किया है।दुरुपयोग की जांच करने को कहा है. श्री
केंथ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा
अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का राजनीतिकरण करने के प्रयास का
कड़ा विरोध किया जाएगा।
LECTURE SERIES TO COMMEMORATE 75 YEARS OF INDIA’S INDEPENDENCE
BY ENGLISH DEPARTMENT, PU
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
The first lecture in the series of lectures titled “75 Years of
India’s Independence: Cultural Refractions” launched under the banner of
honourable Prime Minister’s Azadi ka Amrit Mahotsav was
delivered online today in the Department of English and Cultural Studies,
Panjab University Chandigarh. Prof. Subarno Chattarji from the University of
Delhi shared absorbing reflections on “English Studies in India”. He
discussed India’s pursuit of global standards of excellence in the English
language that is hampered due to poor infrastructure, teacher variability, and
the influence of free-market ideology resulting in the massification of higher
education. More cheerfully, he highlighted the importance of incorporating
student feedback in teaching English language and literature by sharing
insights from a survey of 600 students studying English across universities in
Delhi-NCR. Commenting on the future of English studies in India, Prof.
Chattarji remarked that standards of excellence must be clearly defined and
should encourage critical thinking. Prof. Akshaya Kumar, Chairperson of the
Department of English and Cultural Studies, Panjab University while introducing
the distinguished speaker, also spoke about the design and mandate of lecture
series. He informed that the series shall dwell largely on the debates and
intellectual engagements that department of languages in India have been
witness to. The lecture was attended by postgraduate students, research
scholars, and faculty members from various universities who also engaged in a
lively question-answer session with the speaker. Prof. Meenu Gupta gave formal
vote of thanks.
DEFENCE STUDIES AND NCC, PU DISCUSSED ABOUT KARGIL WAR AND THE LESSONS LEARNT
National Tele24 News
Viany Kumar Sharma
Chandigarh
The Department of Defence and National Security Studies in
collaboration with National Cadet Corps, Panjab University (PU), organised a
webinar on the theme “Kargil War and the Lessons Learnt” to commemorate the 22nd Kargil
Vijay Diwas. Brig. MPS Bajwa, YSM (retd.) was the key speaker for the event. A
war veteran of Kargil War, he commanded the 192 Mountain Brigade. He was
instrumental in final victory of Kargil War and the capture of Tiger Hill. The
speaker was formally welcomed and introduced by Professor Rakesh Datta, a
senior Professor in the Department. Brig Bajwa while delivering his talk shared
his experiences of the Kargil war, while remembering the bravery and sacrifice
of all the soldiers who had fought in the war and praised their grit and
determination during the capture of Tiger Hill. He discussed about the
professionalism of Indian Army vis-a vis Pakistan Army as Indian Army don’t do
different things but do thing differently. He also mentioned about the
gallantry award given to Pakistan Capt. Karnal Sher Khan due to the citation given
by him. Brig Bajwa highlighted the three important lessons learnt from the war
wherein the role of intelligence, strong line of communication, and new
technologies has a significant role to play. He praised the role of media
during the war but highlighted the use at right time to avoid disseminating
real time information to enemy that can change the course of war. He also put
forward the salience of pro-active approach in tactical and strategic level.
The speaker answered the queries of the participants and motivated the audience
to join the armed forces. Thos present included Dr Kuldeep Singh, in-charge of
NCC, a former Chairperson of Department of Police administration, faculty
members of the department, serving and retired defence personals, research scholars
and students of department, NCC cadets of Panjab University.
सुपर क्लास इप्सिता के लिए आगे आया बॉलीवुड
पहले एपिसोड से ही बधाइयां शुरू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
“द सुपर क्लास शो” की दस
वर्षीय होस्ट इप्सिता अपने शो के लाँच होने के पहले ही बॉलीवुड के गलियारों में
चर्चा का विषय बन चुकी हैं। इप्सिता और एनआरआई इंटरप्रेन्योर गुरप्रीत सिंह कंग को
प्रसिद्ध कलाकारों ने बधाइयाँ देनी शुरू कर दी हैं। इस शो की लांचिंग १९ जुलाई को
यूटूयूब प्लेटफ़ार्म पर की जानी है। इप्सिता और
गुरप्रीत सिंह कंग को सबसे पहली बधाई आई है प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर पंकज बेरी और
रजा मुराद की। रजा मुराद ने इस दस वर्षीय बच्ची को होस्ट के रूप में देखने के बाद
कहा है कि वास्तव में यह क़ाबिले तारीफ़ है कि यह छोटी सी बच्ची अपनों से बड़े
लोगों से बातचीत करने जा रही है वह भी उनके बिज़नेस और उनकी लाइफ़ स्टाइल के ऊपर। पंकज बेरी ने अपने वीडियो में इप्सिता की तारीफ़ करते हुए कहा है कि
इप्सिता का आत्मविश्वास देखकर लगता ही नहीं कि वह इतनी छोटी सी बच्ची है। उन्होंने
कहा कि जिस तरह से यह बच्ची शो को होस्ट करने जा रही है उससे प्रेरणा लेना वाला
है। उधर, पंजाब के चोटी के
प्रसिद्ध कलाकार गुरप्रीत घुग्गी ने भी कहा है कि द सुपर क्लास शो वास्तव में
अनूठा शो साबित होगा। जिस प्रकार से इस शो को होस्ट करने के लिए इप्सिता को चुना
गया है वह ज़बरदस्त है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह कंग का यह प्रयास शानदार
है। ग़ौरतलब है कि इप्सिता विश्व स्तर की उन युवा होस्ट में शुमार हो चुकी हैं जो
कि किसी बिज़नेस शो को होस्ट कर रही हैं।
ONE DAY WORKSHOP ON DRUG DE-ADDICTION BY PU
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
The National Cadet Corps (NCC), Panjab University, Chandigarh and Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh organized a one-day workshop for NCC Cadets of Panjab University on Drug De-addiction. Dr.Kuldeep Singh, Coordinator, NCC, Panjab University introduced the theme of the Workshop and relevance of Drug De-addiction in present times. Professor (Dr.) Monica. M. Singh introduced the speaker Dr.Ajeet Sidana, Professor, Government Medical College and Hospital, Sector 32, Chandigarh. Dr.Sidana discussed about different types of substance use disorders and its effects on human mind and behaviour. He discussed about the different methods of treatment of drug de-addiction that could help the victim to overcome the habit of taking drugs over the period. Through various case studies, he put forth that drug addiction should be treated like an ailment under medical prescription and guidance. He added that an individual suffering should not be treated like an outcaste and should be provided requisite assistance both by family and society. Dr.Sidana answered the questions of the cadets with respect to social and legal aspect of drug de-addiction. Dr.Namita Gupta, Assistant Professor, Centre for Human Rights and Duties, PU proposed the vote of thanks.
काले कृषि क़ानून रद्द करवाने के लिए विरोधी दल एक सुर हो कर मोदी सरकार के नाक में दम करें- भगवंत मान
आप सांसद ने कृषि क़ानून रद्द करवाने के लिए संसद में ‘काम रोको प्रस्ताव’ का ठोका छक्का
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
नई दिल्ली/चंडीगढ़
किसानी विरोधी तीन कृषि कानून रद्द करवाने के लिए आम आदमी पार्टी
(आप) पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने मंगलवार को लगातार 6ठी बार संसद में ‘काम रोको प्रस्ताव’ पेश किया। किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए भगवंत मान ने कहा कि देश
के किसान लंबे समय से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, इस
लिए संसद में अन्य सभी कार्य रोक इन कृषि कानूनों को रद्द करने के बारे में ही
चर्चा हो। मंगलवार को जारी किए बयान में भगवंत मान ने राहुल गांधी पर टिप्पणी
करते कहा, ‘‘राहुल गांधी कह रहे हैं कि संसद के मानसून सत्र
के दौरान ट्रैक्टर चला कर मोदी सरकार को किसानों का संदेश दे दिया है। कांगे्रसी
युवराज यह समझ लें कि एक दिन के दिखावे से काले कृषि क़ानून रद्द नहीं होंगे,
जब सभी विरोधी दल किसानों के समर्थन में संसद और विधान सभाओं के
अंदर और बाहर, सडक़ों और अन्य स्थानों पर एकजुट आवाज बुलंद
करके केंद्र सरकार के नाक में दम करेंगी, तो ही काले क़ानून
रद्द होंगे।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों के नाम
पर ढोंग नहीं करना चाहिए। सभी कांग्रेसी सांसदों को जासूसी आदि के अन्य मुद्दे
छोड़ कृषि कानूनों को रद्द करवाने का मुद्दा ही उठाना चाहिए। संसद में लगातार 6ठी बार ‘काम रोको प्रस्ताव’ पेश करते भगवंत मान ने कहा कि
देश के किसान पिछले आठ महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को वापस करवाने
के लिए आंदोलन कर रहे हैं। मान ने काम रोको प्रस्ताव में लिखा, ‘अपना देश एक कृषि प्रधान देश है। इस लिए मेरा निवेदन है कि संसद में अन्य
सभी कार्य रोक दिए जाएं और तीनों ही कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए विशेष चर्चा
किया जाए।’ ‘आप’ सांसद ने मानसून सत्र के शुरुआत से ही
उनके द्वारा पेश किए जा रहे ‘काम रोको प्रस्ताव’ को केंद्र सरकार की ओर से अस्वीकार करने की सख्त निंदा की। मान ने कहा कि
मोदी सरकार किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही, बल्कि
बिजली संशोधन बिल-2021 संसद में पेश करके किसानों पर एक ओर
हमला करने की तैयारी कर रही है। यह राज्यों के अधिकारों पर भी डाका होगा और इससे
किसानों समेत अन्य सभी वर्गों की बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी।
चंडीगढ़ प्रशासन से ई-वाहनों की खरीद पर इंसेंटिव की मांग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ में थ्री व्हीलर यूनियन के संयोजक जसविंदर ने बताया कि हमें
जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए
यूटी प्रशासन ने ई-वाहनों के खरीदारों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का मसौदा तैयार
किया है। प्रस्तावित खरीद प्रोत्साहन केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली मांग
प्रोत्साहन के अलावा हैं। हम सभी ई-वाहन लेना चाहते हैं लेकिन अगर इंसेंटिव जल्द
से बढ़ाये जाएंगे तभी हमारी पहुंच में हो पाएंगे, कहा जसविंदर
ने चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी
प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) ने भी ई-वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क माफ करने का
प्रस्ताव किया है। चंडीगढ़ में 2023 तक ई-वाहनों को पहले से
ही रोड टैक्स से छूट दी गई है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, प्रति
kWh बैटरी क्षमता वाले पहले 1,000 ई-चार
पहिया वाहनों के खरीदारों के लिए 5,000 रुपये की प्रोत्साहन
राशि की पेशकश की जाएगी । प्रति kWh बैटरी क्षमता वाले पहले 2,000
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के खरीदार के लिए 5,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाता है। ई-रिक्शा, ई-कार्ट,
ई-ऑटो कंडीशनिंग मॉडल, जिसमें लीड एसिड बैटरी
और स्वैपेबल मॉडल शामिल हैं, जहां वाहन के साथ बैटरी नहीं
बेची जाती है, सहित इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की खरीद के लिए
पंजीकृत मालिकों को 30,000 रुपये की खरीद प्रोत्साहन का
प्रस्ताव है। ई-वाहन कम्पनी से
जुड़े अधिकारी खुशवीर ने बताया कि यूटी प्रशासन
ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। सुखना लेक, सेक्टर
8 मार्केट, सेक्टर 9, रामदरबार और मनीमाजरा समेत 7 प्वाइंट पर कई
चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। शीघ्र ही चार्जिंग स्टेशनों को चलाने
का ठेका देने के लिए टेंडर निकले जाने की उम्मीद भी है। अक्टूबर तक शहर में कम से
कम 40 इलेक्ट्रिक बसों के आने की उम्मीद है। भारी वाहनों के
लिए चार्जिंग स्टेशन का रखरखाव यूटी परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा ,लेकिन यदि जल्दी ही ई वाहनों पर एक्स्ट्रा इंसेंटिव न मिल पाया तो प्रशासन
के प्लान अधूरे ही रह जाएंगे।
अगर बीजेपी आम आदमी को निशाना बनाए बिना चंडीगढ़
पर शासन नहीं कर सकती है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए - चंदर मुखी शर्मा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पुलिस लोगों को उनके घरों में कैसे बंद कर सकती है? क्या होगा अगर कोई मेडिकल
इमरजेंसी हो, तो कौन जिम्मेदार होगा? निवासियों
को अपने घरों में प्रवेश करने के लिए आईडी क्यों दिखानी पड़ रही है? क्या मेयर रविकांत की कार्रवाई आईपीसी की धारा 340 के
तहत 'गलत कनफाइन्मेंट' है? क्या चंडीगढ़ के कानून का पालन करने वाले
नागरिकों को लगभग 18 महीने स्वेच्छा से अपने घरों में कैद
रहना कम था क्या ? क्या हम तानाशाह राज में रह रहे हैं?
ये कुछ ऐसे गंभीर सवाल हैं जिनका जवाब चंडीगढ़ के मेयर रविकांत और
बीजेपी के अन्य नेताओं को सेक्टर 48 सोसायटियों के गेटों को
शाम को ढाई घंटे से अधिक समय तक बंद करने की उनकी अपमानजनक कार्रवाई के लिए जवाब
देने की जरूरत है। सोमवार 26 जुलाई 2021 को। सेक्टर 48 में एक जलापूर्ति लाइन का उद्घाटन कर
रहे भाजपा मेयर रविकांत के कारण से लोगों को बाहर क्यों नहीं जाने दिया गया। यह
बताया गया कि उद्घाटन स्थल से 300 मीटर की दूरी पर रहने वाले
यूनिवर्सल सोसाइटी के निवासियों को भी अपनी सोसायटी से बाहर निकलने से रोक दिया
गया था। आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव प्रभारी चंद्र मुखी शर्मा ने
कहा, "आप चंडीगढ़ सेक्टर 48 सोसाइटी
के आम नागरिकों को परेशान करने वाली भाजपा की शर्मनाक कार्रवाई की निंदा करती
है।" "यह विडंबना है कि एक ओर, भाजपा आम लोगों के
लाभ के लिए सिविल कार्यों का उद्घाटन कर रही है, लेकिन साथ
ही, वे उसी नागरिक समाज की संवैधानिक रूप से मिली हुई
स्वतंत्रता को बाधित कर रहे हैं।" भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 (1)
(डी) के तहत किसी व्यक्ति की आवाजाही की स्वतंत्रता पर कोई प्रतिबंध
उचित प्रकृति का होना चाहिए, और यहां स्पष्ट रूप से यहां ऐसा नहीं है। क्या स्थानीय पुलिस के पास अपना समय,
ऊर्जा और संसाधन बर्बाद करने के बजाय सार्वजनिक सड़कों के लंबे
हिस्सों पर बैरिकेडिंग करने और यात्रियों को परेशान करने के लिए कानून प्रवर्तन
कार्यों में भाग लेने के लिए अधिक दबाव नहीं है? “एक मेयर को
शहर का पहला नागरिक माना जाता है। लेकिन यह पहली बार है जब हम एक मेयर के बारे में
सुन रहे हैं जो अपने ही नागरिकों से डरता है, ” शर्मा ने
कहा। "भाजपा नेता अपने स्थानीय निवासियों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे
हैं।"
मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर राणा सोढी के विरुद्ध दर्ज हो मुकदमा - हरपाल सिंह चीमा
जाखड़ द्वारा सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी ने ‘आप’ के आरोपों की पुष्टी की
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह
चीमा ने पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी को मंत्रीमंडल से तुरंत
बर्खास्त करके उनके (राणा सोढी) खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मंगलवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि
राणा गुरमीत सिंह सोढी पर फिरोजपुर-फाजिल्का सडक़ पर पड़ते गांव मोहन-के-उताड़ में
अधिग्रहण हुई जमीन पर दो बार मुआवजा लेने के लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। आम आदमी
पार्टी इस मामले से जुड़े दस्तावेजी सबूत हासिल कर चुकी है, जिसका
जल्द ही विस्तार से खुलासा किया जाएगा। चीमा ने कहा,
‘‘राणा सोढी पर दोहरे मुआवजे के बारे में आरोप सिर्फ हम (‘आप’) ही नहीं, बल्कि पंजाब
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बड़े नेता सुनील जाखड़ भी लगा रहे हैं। इस लिए
कांग्रेस हाईकमांड और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को राणा सोढी पर तुरंत सख्त
कार्यवाही करनी चाहिए।’’ नेता प्रतिपक्ष ने साथ ही कहा,
‘‘यदि पद का दुरुपयोग करके सरकारी खजाने से धोखाधड़ी करने वाले
मंत्री सोढी पर कांग्रेस और कैप्टन कोई कार्यवाही नहीं करते तो एक दफा ओर साबित हो
जाएगा कि राज्य में चल रहे माफिया राज का असली सरगना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर
सिंह है और हिस्सापत्ती कांग्रेस हाईकमान तक जाती है।’’ हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जाखड़ द्वारा कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी
को राणा सोढी के खिलाफ की शिकायत में न केवल सोढी को लैंड माफिया साबित किया गया
है, बल्कि आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू से ही लगाए जाते उन
आरोपों की पुष्टी कर दी गई है कि कांग्रेस और बादल एंड पार्टी की आपस में मिलीभगत
है। इसी कारण राणा सोढी ने बादलों के राज में शराब फैक्टरियों के लाइसेंस लिए थे। हरपाल सिंह चीमा ने कहा एक तरफ पंजाब के किसान अपनी अधिग्रहण हुई जमीनों
के उचित मुआवजे के लिए सडक़ों से लेकर मोती महल पटियाला तक पक्के धरने लगाने के लिए
मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मंत्री अपनी अधिग्रहण
जमीन का दो बार मुआवजा लेकर तीसरी बार भी लेने की कोशिश में हैं, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
FIRST MEETING HELD TO
IMPLEMENT INTEGRATED ROAD ACCIDENTS DATABASE PROJECT
CHANDIGARH FIRST TO TAKE
LEAD IN IMPLEMENTATION
नि:शुल्क एक्यूप्रेशर शिविर में 65 मरीजों का किया उपचार
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
नेचर केयर
सोसायटी की तरफ से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. अनीश गर्ग और एक्यूप्रेशर
विशेषज्ञ जसविंदर कौर के सानिध्य में नि:शुल्क एक्यूप्रेशर का शिविर लगाया गया। इस
शिविर में 65 मरीजों का उपचार किया गया।
इस अवसर पर जसविंदर सिंह, डी एस पी, ट्रैफिक पुलिस ने चंडीगढ़ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।