Friday, 16 July 2021

NT24 News : हरियाणा में लंबे अंतराल के बाद खुले 9वी से 12वी....

हरियाणा में लंबे अंतराल के बाद खुले 9वी से 12वी

 कक्षा के स्कूल

एन टी 24 न्यूज़

ताज मोहम्मद

रायपुर रानी

हरियाणा में लंबे अंतराल के बाद आज सरकारी आदेशो के बाद सभी 9वी से 12वी तक क्लास के स्कूल खुल गए और आज से ऑफ लाइन पढ़ाई शुरू की गई। वही स्कूल में पढ़ाई करने के लिए पेरेंट्स की मंजूरी लिखित में लेकर आना जरूरी की गई  राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय रायपुर रानी की प्रिंसिपल सरोज देवी का कहना कि सभी बच्चों के लिए मा बाप की मंजूरी  व मास्क लगाकर आना जरूरी किया गया वही स्कूल प्रबंधन सभी बच्चों की टेम्परेचर स्कैनिंग  व सैनिटाइज किया जा रहा। जो बच्चे स्कूल आकर पढ़ाई करने चाहते है वह  नियमो की पालना में आए अगर माबाप घर पर ही पढ़ाई करवाना चाहते है तो ऑनलाइन भी  पढ़ाई जारी है। इसके साथ ही आज पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी बच्चो के कोरोना जांच के लिए सैम्पल ले रही है। आज स्कूलों में सिर्फ 150 बच्चे आये जो लिखित में मा बाप की परमिशन लेकर पहुँचे जिसे चैक किया गया और  गेट एंट्री पर स्कैनिंग सैनिटाइज  करने पर सोशल डिस्टनसिंग के साथ क्लास में बिठाया गया और सीट बदलने की भी इजाजत नही होगी अपनी सीट पर ही क्लास अटेंड करनी होगीl

No comments: