Friday, 16 July 2021

NT24 News : महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस

महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का गांव दड़वा में आयोजित मशाल आक्रोश जलूस

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में वीरवार को गांव दड़वा में युवा कांग्रेस द्वारा मशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को कम करो नही तो गद्दी छोड़ो की नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर पूरे गांव में जलूस निकाला। तेजी से बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया और मांग रखी कि देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई को रोकने के लिए सरकार उचित कदम उठाए नही तो गद्दी छोड़ दे। कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामी के कारण पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक हो चुके हैं। दो माह से लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के सिलिंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है। युवा कांग्रेस नेता लव कुमार ने कहा कि आम जनता व विपक्ष के लगातार प्रदर्शनों के बावजूद केंद्र सरकार की नींद नहीं टूट रही है। केंद्र सरकार महंगाई को कम करने की बजाए रोजाना पेट्रो पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। महंगाई को रोकने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं कार्यक्रम आयोजक आशीष गजनवी ने कहा कि, "मोदी सरकार के 'महंगे दिनों' से देश की जनता मुक्ति चाह रही है। बीजेपी के 'अच्छे दिन' अब 'महंगे दिन' साबित हो रहे हैं। गरीब जनता एलपीजी खरीदते समय महंगाई के आंसू रो रही है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसते हुए कहा अगर मंहगाई कम नही की जाती तो उनको अपनी गद्दी से इस्तीफा दे देना चाहिए। महिला कांग्रेस अध्यक्षा दीपा दुबे कहा, "देश की जनता कह रही है- ऐसे 'अच्छे दिन' वापस ले लीजिये और हमें हमारे 'बुरे दिन' ही लौटा दीजिये। देशवासी मजबूरन महंगी वस्तुओं की खरीद कर तथाकथित 'अच्छे दिन' की कीमत अदा कर रहे हैं। देशवासी ऐसे तथाकथित 'अच्छे दिन' से मुक्ति चाहते हैं।वहीं प्रदर्शन कर रहें महासचिव विनायक बंगीय ने कहा, "देश की जनता पहले से ही चरम बेरोजगारी, आर्थिक लाचारी और प्रचंड महंगाई का सामना कर रही है, 97 फीसदी परिवारों की आय में पहले ही कमी आ चुकी है। ऐसे में लोगों को राहत देने की जगह सरकार, जनता को महंगाई की चक्की में फंसा कर पीस रही है। "युवा कांग्रेस के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सरकार के मुकाबले मोदी सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। मोदी सरकार के दौरान पिछले 6 महीनों में ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 150-200 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

No comments: