Friday 6 August 2021

NT24 News : भारत स्वाभिमान द्वारा 500 औषधीय पौधों के वितरण....

भारत स्वाभिमान द्वारा 500 औषधीय पौधों के वितरण के साथ जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया

योग शिविर और पौधारोपण के साथ मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

डेराबस्सी/ चंडीगढ़

भारत स्वाभिमान ने आज जड़ी-बूटी दिवस मनाया जहां प्रतिभागियों के बीच करीब 500 औषधीय पौधों का वितरण किया गया।  मौका था आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस। पतांजलि योगपीठ के संचालक आचार्य बालकृष्ण  के जन्मदिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान, जिला डेराबस्सी द्वारा हवं यज्ञ कार्यक्रम एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पहले उपस्थित लोगों ने योग किया I इसके बाद आचार्य बालकृष्ण की जीवनी पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी नवीन  द्वारा विचार रखे गए तथा उन्ही द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर जीबीपी रोज़वुड-1 में योग कक्षा चला रहे अजित सिंह, संरक्षक, भारत स्वाभिमान, डेराबस्सी ने भी अपने विचार रखे और सभी लोगों को निरंतर योग कक्षा में आने के लिए प्रेरित किया। अनिल ने बताया की उनका 35 किलोग्राम वजन 2 वर्ष निरंतर योग कक्षा में जा कर काम हुआ है। इस कार्यक्रम में राजेश,  जिला प्रभारी, पतंजलि योग समिति, राजन, जिला प्रभारी, भारत स्वाभिनान, सुश्री दीपिका, जिला प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति एवं सुश्री सरोज, संरक्षक, ने भाग लिया और सभी ने जड़ी-बूटी दिवस के सन्दर्भ में अपनी बात रखी। कार्यक्रम में लगभग 500 औषधीय पौधों का वितरण किया गया तथा कुछ पौधे जी बी पी रोज़वुड-1 के मुख्य पार्क में लगाए गए।

No comments: